Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत , अब प्रत्येक देशवासी की बनेगी एक हेल्थ आईडी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत , अब प्रत्येक देशवासी की बनेगी एक हेल्थ आईडी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह देशवासियों के स्वास्थ्य से संबंधित एक बड़े अभियान की शुरुआत की । पीएम मोदी ने अब से थोड़ी देर पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (PM-DHM) की शुरुआत की । केंद्र सरकार के इस नए मिशन के तहत अब प्रत्येक देशवासी की एक हेल्थ आईडी तैयार की जाएगी । पीएम मोदी ने 15 अगस्त के दिन लालकिले की प्राचीर से इसका ऐलान किया था , जिसे आज लॉंच कर दिया गया है । इससे पहले केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलने की व्यवस्था दी गई है । 

इस मिशन को लॉंच करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - अब देश के गरीबों को इलाज मिलने में देरी की समस्याओं से निजात मिलेगी । हमारी सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने का अभियान तेज कर दिया गया है । भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं । डिजिटल की मदद से देश की ताकत गई गुना बढ़ी है । 

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि बीते सात वर्षों में, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आज एक ऐसे मिशन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की ताकत है । 

आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिली। सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत भारत आज करीब-करीब 90 करोड़ वैक्सीन डोज लगा पाया है तो इसमें Co-WIN का बहुत बड़ा रोल है । कोरोना काल में टेलिमेडिसिन का भी अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक लगभग सवा करोड़ रिमोट कंसल्टेशन पूरे हो चुके हैं। ये सुविधा हर रोज़ देश के दूर-सुदूर में रहने वाले हजारों देशवासियों को घर बैठे ही शहरों के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों से कनेक्ट कर रही है । 

आयुष्मान भारत- PM JAY ने गरीब के जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर की है। अभी तक 2 करोड़ से अधिक देशवासियों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है। इसमें भी आधी लाभार्थी, हमारी माताएं, बहनें, बेटियां हैं  

उन्होंने कहा - 21वीं सदी में आगे बढ़ते हुए भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। बीते 7 वर्षों से देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी पूरे देश में शुरु किया जा रहा है। ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज में जो दिक्कतें आती हैं, उन्हें दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।

विदित हो कि केंद्र सरकार , प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (PM-DHM) के तहत स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, गोपनीयता और निजता को सुनिश्चित करते हुए सूचनाओं का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगी। इसके तहत सभी नागरिक के लिए एक हेल्थ आईडी शामिल है, जो उनके स्वास्थ्य खाते के रूप में भी काम करेगा । इससे व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड को मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से जोड़ा और देखा जा सकता है ।

केंद्र सरकार के मुताबिक, इसके जरिए लोग सिर्फ एक क्लिक से स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सकेंगे । 

 

Todays Beets: