Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देशवासियों का भरोसा दिनों दिन भाजपा पर बढ़ा है , परिवार वाली पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा - पीएम नरेंद्र मोदी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देशवासियों का भरोसा दिनों दिन भाजपा पर बढ़ा है , परिवार वाली पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा - पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय से अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने बिहार विधान सभा चुना्वों में मिली बड़ी जीत को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को समर्पित किया । उन्होंने कहा कि जैसा ही हमने पहले कहा था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम अगली सरकार बनाएंगे , हमने कर दिखाया । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावों ने साफ कर दिया है कि देशवासियों का भरोसा दिनों दिन भाजपा पर बढ़ रहा है । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में हमारी जीत के पीछे एक शक्ति हमारे साथ चल रही है । यह कुछ और नहीं देश के नारी शक्ति है । 

हमारी वोटर साइलेंट...

ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में महिलाएं वोटर हमारी साइलेंट वोटर बन गई हैं , ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस भाजपा के शासन में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा भी मिलती है । बैंक लोन से लेकर गर्भावस्था के दौरान इलाज , रसोई को धुएं से मुक्त करने के साथ 1 रुपये में सेनेटरी की उपलब्धता यह हमारे काम हैं ।

परिवार की पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा

कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवार वादी पार्टी और परिवार की पार्टी पर नजर डालें तो बहुत कुछ दिखता है , इन पार्टियों का जाल , लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है , यह बात देश का युवा भलीभांति जानता है , परिवार की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां , लोकतत्र के लिए खतरा है , दुर्भाग्य से राष्ट्रीय पार्टियां और दशकों तक देश का नेतृत्व करने वाली एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है । ऐसे में भाजपा का दायित्व और बढ़ जाता है । उन्होंने कहा कि हमें अपनी पार्टी में भीतर के लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखना है । 

यह हमारा मंत्र है...

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय में हम लगातार देशवासियों का विश्वास जीतने में कामयाब हुए हैं । हमने बिहार में फिर सरकार बनाई है , मध्य प्रदेश में भी हम लंबे समय से अच्छा कर रहे हैं , गुजरात में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है । लेकिन हमारी सफलता का एक मंत्र है , जीत का जश्न नहीं , हार का अवसाद नहीं , यह हमारा मंत्र । 

हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले

जो लोग हमारे हराने के काबिल नहीं है , जो हमें पूरा जोर लगाकर भी नहीं पछाड़ पा रहे , वह अब हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं । लेकिन यह मौत का खेल लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं । मुझे ऐसे लोगों को चेतावनी देने की जरूरत नहीं , उन्हें जनता सबक सिखाएगी । 

देश के विकास के लिए कमल हाथ में थामें...

देश के युवाओं को मेरा आह्वान है कि वह भाजपा में आए और अपने और अपने देश के सपनों को साकार करने के लिए कमल को हाथ में लेकर चल पड़ें। जिसमें देश का जज्बा हो , वह भाजपा में शामिल हो । 

ये नई सदी का भारत है...

21 वीं सदी का भारत नए मिजाज का भारत है , न हमें आपदाएँ रोक सकती है न बड़ी बड़ी चुनौतियां , मैं नए भारत के उदय को देख रहा हूं, एक ऐसा भारत जो आत्मविश्वास से भरा है , जो अपने लक्ष्य के प्रति सचेत भी है गंभीर भी है । जब दुनिया के कई देश कोरोना काल में डूब गए , हमारी सरकार ने नई नीतियां भी बनाई , ऐतिहासिक सुधार भी हुए । देश में नई शिक्षा नीति बनाई गई , गांव की जमीन को लेकर विवाद पैदा करने वाली स्वामित्व योजना , ऐसी कई योजनाएं हैं जो कोरोना काल में सामने आई हैं । मुझे पूरा विश्वास है कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी हम जल्द पूरा करेंगे । भारत के लोकतंत्र में डगर डगर पर परिपक्वता के दर्शन होते हैं । यह हमारे लोकतंत्र की विशेषता है कि भारत के युवा इसके प्रति सच्ची निष्ठा रखते हैं । 

 

Todays Beets: