Tuesday, June 6, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानी पत्रकारों का दावा - पूछताछ के दौरान इमरान खान की हुई पिटाई , रात भर किया प्रताड़ित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी पत्रकारों का दावा - पूछताछ के दौरान इमरान खान की हुई पिटाई , रात भर किया प्रताड़ित

न्यूज डेस्क । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार शाम इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया , जिसके बाद से पाकिस्तान में घमासान मचा हुआ है । लाखों की संख्या में इमरान खान के समर्थक और उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थक सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं । इस बीच पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों के हवाले से खबर आ रही है कि NAB की हिरासत में पूरी रात इमरान खान को टॉर्चर किया गया । इमरान खान को पूछताछ के दौरान न केवल थप्पड़ मारे गए बल्कि उनकी पिटाई भी की गई है। पूरी रात इमरान को सोने नहीं दिया गया है । हालांकि उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने बुधवार को उन्हें स्वस्थ करार दिया । एनएबी उनकी 14 दिन की रिमांड मांग रही है , जिसपर सुनवाई जारी है ।

पाकिस्तान के राज्यों में आर्मी तैनात

पाकिस्तान के कई राज्यों में इस समय सेना और पीटीआई के समर्थकों के बीच झड़पें जारी हैं । कई जगहों पर सेना को बलपूर्वक लोगों को पीछे धकेलना पड़ रहा है । हालात को समझते हुए पाकिस्तान के राज्यों में आर्मी तैनात की जा रही हैं ।  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आर्टिकल 245 लागू किया गया है । 

न्यूक्लियर पावर प्लांट पर सुरक्षा बढ़ाई गई

इसी क्रम में पाकिस्तान के न्यूक्लियर बेस और न्यूक्लियर पावर प्लांट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है ।  हथियाबंद कमांडों तैनात किए गए हैं ।  रास्तों को पूरी तरह सील किया गया है ।  ड्रोन से पूरे इलाके में नजर रखी जा रही है । 


 

कई जगह आगजनी 

बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कई घंटों से सेना और पीटीआई समर्थकों के बीच घमासान मचा हुआ है । पूर्व पीएम इमरान खान को मंगलवार शाम इस्लामाबाद हाइकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया । इस घटना के बाद से पाकिस्तान के कई राज्यों में आगजनी हुई है। सेना और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज्यादा लोग जख्मी है । इस समय हाईकोर्ट में इमरान खान केस की सुनवाई जारी है । इमरान को उनके वकीलों से मिलने की इजाजत दी गई है । 

सोशल मीडिया पर पाबंदी

इस बीच पाकिस्तान में मचे घमासान की जानकारी बाहर न जा सके , इसके लिए पाकिस्तान में यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर को बंद कर दिया गया है । वहां की शहबाज सरकार ने अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए किया है । पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केवल सरकारी संस्थानों को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की इजाजत होगी । 

क्या है पूरा मामला

असल में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मंगलवार दोपहर इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) के बाहर एक चैंबर से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया। आरोप हैं कि इस ट्रस्ट के जरिए उन्होंने देश के अरबों रुपये का गबन किया । इस घटना के बाद से पाकिस्तान के कई राज्यों में हंगामा मचा हुआ है । इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाक आर्मी के कमांडरों के घरों पर पीटीआई के समर्थकों ने तोड़-फोड़ की है । यहां तक की उनके घरों को लूट लिया गया है । पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद गृह युद्ध जैसे हालात, हिंसा में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज्यादा लोग जख्मी है. इस गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में  मार्शल लॉ लगाने की तैयारी चल रही है । 

Todays Beets: