Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

OIC के मंच पर फिर पाकिस्तान का कश्मीर राग , विदेश मंत्री बिलावल बोले- भारत-पाक के बीच तब तक स्थायी शांति नहीं...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
OIC के मंच पर फिर पाकिस्तान का कश्मीर राग , विदेश मंत्री बिलावल बोले- भारत-पाक के बीच तब तक स्थायी शांति नहीं...

न्यूज डेस्क । पाकिस्तान भले ही अपने अंदरूनी मामले सुलझाने में पूरी तरह से फेल साबित हो गया हो , लेकिन भारत के खिलाफ अपनी साजिशों को अंजाम देने की फिराक में वह हमेशा लगा रहता है। एक बार फिर से ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के मंच पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों जरदारी ने कश्मीर राग अलापा है। वह बोले- भारत और पाकिस्तान के बीच तब तक कोई स्थायी शांति नहीं हो सकती है जब तक कश्मीर का मुद्दा हल नहीं हो जाता ।

ओआईसी के उद्घाटन सत्र में बोला पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ओआईसी के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे । वह बोले - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक संकल्प अपनाया था कि जम्मू और कश्मीर के लोगों को संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में जनमत संग्रह के माध्यम से आत्मनिर्णय के अधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलना चाहिए । उन्होंने आगे कहा, लेकिन भारत संयुक्त राष्ट्र के फैसले को लागू करने से पीछे हट गया और उसने धोखाधड़ी और ताकत का सहारा लिया था ।

पाकिस्तान – कश्मीर एक जैसे


अपनी बात को बढ़ाते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा - पाकिस्तान और कश्मीर एक जैसे हैं. दोनों एक दूसरे से भूगोल, आस्था और संस्कृति से जुड़े हैं । पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को अपना समर्थन देता रहेगा । हालांकि कुछ दिनों पहले बिलावल ने कश्मीर के मुद्दे पर अपनी हार स्वीकार की थी ।  बिलावल ने माना था कि कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में सही ढंग से उठाने में नाकाम रहा है । उन्होंने कहा था, इस्लामाबाद कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के केंद्र में लाने में असमर्थ रहा है और भारत की कूटनीति उसके प्रयासों को विफल करने में सक्षम है ।

फिलिस्तीन के मुद्दे पर भी बोले बिलावल

ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के मंच पर बिलावल ने कश्मीर राग अलापने के साथ ही फिलिस्तीन के मुद्दे पर भी बात की । उन्होंने ओआईसी के सदस्यों से येरूशलम स्थिति 'अल अक्सा मस्जिद और कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल की आक्रामता' की निंदा करने की अपील की । पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने 1967 की सीमा के आधार पर फिलिस्तीन राज्य की वकालत की, जिसकी राजधानी येरूशलम हो ।

Todays Beets: