Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

घुटनों पर आए पाकिस्तानी पीएम! , मोदी से की अपील – अब हम शांति चाहते हैं , हमें सबक मिल गया है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
घुटनों पर आए पाकिस्तानी पीएम! , मोदी से की अपील – अब हम शांति चाहते हैं , हमें सबक मिल गया है

न्यूज डेस्क । पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहा है । आलम यह है कि पड़ोसी देश के वजीर- ए – आजम शहबाज शरीफ इन दिनों दुनिया भर के मुल्कों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं । इस सबके बीच उनके सुर बदले बदले नजर आ रहे हैं । यूएई के एक चैनल अल अरबिया को दिए इंटरव्यू में वह पीएम मोदी से आपसी रिश्तों को सुधारने के लिए बातचीत करने की गुहार लगाते नजर आए । उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं पीएम मोदी तक संदेश पहुंचाना चाहता हूं कि भारत के साथ तीन युद्धों ने हमें कंगानी , गरीबों और बेरोजगारी दी है । अब हम अपना सबक सीख चुके हैं , अब हम शांति से रहना चाहते हैं ।   

मोदी से हर समस्या पर बात को तैयार हैं हम

अल अरबिया को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सुर काफी बदले हुए थे । उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर समस्या से बातचीत के लिए तैयार होने की बात भी कही । वह बोले – हम हमारी समस्याओं को खत्म करने के लिए तैयार हैं ।  प्रधानमंत्री मोदी को मेरा संदेश है कि चलिए बैठते हैं और बात करते हैं. पाकिस्तान नहीं चाहता कि हम हमारे संसाधनों को बम और बारूद बनाने में खर्च करें ।

तीन युद्धों से कंगाली गरीबी मिली


वह बोले - मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि हमें बातचीत की मेज पर बैठकर हर मुद्दे को हल करने की कोशिश करनी चाहिए । हम पड़ोसी हैं ।  यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें ।  प्रगति करे या फिर एक दूसरे से लड़ाई करें और समय-संसाधनों को बर्बाद करें ।  उन्होंने आगे कहा, ''हम भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं और यह हर बार और कंगाली, गरीबी और लोगों के लिए बेरोजगारी लाया है । हम अपना सबक सीख चुके हैं ।

लेकिन न्यूक्लियर पावर का फिर किया जिक्र

भले ही शहबाज शरीफ अपने इस इंटरव्यू में पूरी तरह सरेंडर करते दिखे , लेकिन बावजूद इसके उन्होंने न्यूक्लियर पावर होने की बात फिर उठाई । वह बोले - "हम परमाणु शक्तियां हैं, हथियारों से लैस हैं और अगर भगवान न करे कि युद्ध छिड़ जाए तो जो हुआ उसे बताने के लिए कौन जीवित रहेगा । मैंने प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद से कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच अहम रोल अदा कर सकते हैं ।

Todays Beets: