Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका के बदले सुर , कहा – पाकिस्तान - तालिबान गठजोड़ का नहीं मिला कोई सुराग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका के बदले सुर , कहा – पाकिस्तान - तालिबान गठजोड़ का नहीं मिला कोई सुराग

नई दिल्ली । अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी होने के बाद अब अमेरिका के रक्षा विभाग की ओर से एक नया बयान जारी हुआ है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार के गठन की कवायद के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन ने कहा है कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि तालिबान की मदद के लिए पाकिस्‍तान की ओर आतंकियों को भेजा गया था। पेंटागन ने अपने एक बयान में कहा कि हमें इस बात के भी सबूत नहीं मिले हैं क तालिबान में पाकिस्‍तानी आतंकी शामिल हैं। न ही ऐसे किसी आतंकी ने अफगानिस्‍तान में अमेरिका के खिलाफ जंग की। हालांकि इससे पहले अमेरिका का रुख इससे बदला बदला था।

पेंटागन के प्रेस सचिव जान किर्बी ने एक बयान में कहा कि उन्‍होंने इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं देखी है जिसमें इसका जिक्र किया गया हो कि पाकिस्तान ने तालिबानी लड़ाकों की मदद के लिए आतंकी भेजे थे । उनका यह बयान अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के उन आरोपों को लेकर था , जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान में तालिबान की मदद के लिए अपने 10-15 हजार आतंकी भेजे हैं।  इन आतंकियों को भेजने का मकसद काबुल पर कब्‍जा पाना है।

किर्बी ने कहा कि जैसा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्‍तान भी आतंकी की मार झेल रहा है। अफगानिस्‍तान को लेकर उसका भी साझा हित है और वो अफगानियों को सुरक्षित स्‍थान देता रहा है । वह यह भी मानते हैं कि यहां पर हम सभी का हित एक समान है कि एक दूसरे की मदद करें और आतंकी हमलों की मार न झेलें।


विदित हो कि किर्बी के इस बयान को इसलिए भी सुर बदला हुआ माना जा रहा है क्योंकि अब से पहले अमेरिकी रक्षामंत्री लायड आस्टिन ने चिंता जताई थी कि कहीं आतंकी पाकिस्‍तान के परमाणु हथियारों पर नियंत्रण न पा लें।

 

Todays Beets: