Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक , होशियारपुर में सुरक्षा घेरा तोड़ एक शख्स गले लगाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक , होशियारपुर में सुरक्षा घेरा तोड़ एक शख्स गले लगाया

न्यूज डेस्क । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का एक नया मामला सामने आया है । इन दिनों राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत होशियारपुर में हैं , जहां मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उन्हें करीब जाकर उन्हें गले लगा लिया । एकाएक एक अंजान शख्स के उन्हें गले लगाने की घटना को देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए । आनन फानन में राहुल गांधी के साथ चल रहे उनके सुरक्षाकर्मियों ने इस शख्स को उनसे दूर किया । लेकिन एक बार फिर से उनकी सुरक्षा में चूक का मामला गर्मा गया है ।

पंजाब से गुजर रही है भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से गुजर रही है , जो मंगलवार को होशियारपुर में पहुंची । वहां के दसूहा में पहुंची इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहां मौजूद थे । इस दौरान एक शख्स बाहरी घेरे को तोड़ता हुआ , राहुल गांधी के करीब आया और उन्हें गले लगा लिया  । राहुल गांधी को गले लगाते देख उनके साथ खड़े सुरक्षकर्मियों ने एक्टिव होते हुए उसे राहुल से दूर किया ।


फिर उठ रहे सवाल

बहरहाल , इस घटना के बाद एक बाद फिर से यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कैसे राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बार इतनी बड़ी चूक हुई है । इससे पूर्व भी कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला उठाया है । इस घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आकिर सुरक्षाघेरा होने के बावजूद यह शख्स कैसे राहुल गांधी के इतने करीब आ गया । इससे पूर्व भी कांग्रेस दो बार गृहमंत्री अमित शाह को राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पत्र लिख चुकी है । कांग्रेस ने सुरक्षाबल द्वारा इस मुद्दे पर जारी प्रतिक्रिया पर भी आपत्ति जताई थी ।

जानें क्या कहा था सीआरपीएफ ने

असल में कांग्रेस द्वारा सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाने पर सीआरपीएफ ने भी एक पत्र लिखते हुए साफ किया था कि खुद राहुल गांधी ने पिछले 2 सालों में 100 से ज्यादा बार खुद सुरक्षा घेरा तोड़ा है । रिजर्व पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी ने खुद कई बार सुऱक्षा को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया है ।

 

 

Todays Beets: