Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म! , कोवीशिल्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल को मिल सकती है अगले हफ्ते मंजूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म! , कोवीशिल्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल को मिल सकती है अगले हफ्ते मंजूरी

नई दिल्ली । ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से एक बार फिर से दुनिया में हड़कंप मच गया है । इस सबके बीच भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर भी आई है । असल में कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों को अब ज्यादा समय तक नहीं रुकना पड़ेगा । खबर है कि भारत सरकार ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका ( Oxford-AstraZeneca) की वैक्सीन कोवीशिल्ड (Covishield) के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी अगले सप्ताह मिल सकती है । मिली सूचना के अनुसार , सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने सरकार को वो सारा डाटा मुहैया करवा दिया है , जिसकी सरकार ने मांग की थी । अगर सब कुछ ठीक रहा तो कोवीशिल्ड भारत की पहली वैक्सीन होगी, क्योंकि अब तक किसी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है । 

विदित हो कि भारत में इस समय तीन कंपनियों कोरोना वैक्सीन पर एकसाथ काम चल रहा है और तीनों ही अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई है । इनमें से सीरम इंस्टीट्यूट (SII) कोवीशिल्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) बना रहा है । खबरें मिली हैं कि एसआईआई की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल से पहले सरकार ने जो जरूरी डाटा मांगा था , वह दे दिया गया है । अब ऐसे में अगले सप्ताह सरकार द्वारा इस वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है । 


बता दें कि अगर सरकार ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका ( Oxford-AstraZeneca) की वैक्सीन कोवीशिल्ड (Covishield) को मंजूरी देती है तो भारत इस टीके के इस्तेमाल की अनुमति देने वाला पहला देश होगा । 

असल में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी AstraZeneca के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन के निर्माण के लिए समझौता किया है । ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका का दावा है कि उनकी कोरोना वैक्सीन के अंतिम चरण के ​​परीक्षणों में 90 फीसदी प्रभावी है । 

Todays Beets: