Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Live- सेना में भर्ती के लिए "अग्निपथ स्कीम" लॉंच, रक्षामंत्री ने तीनों सेनाओं में शॉर्ट टर्म भर्ती का रास्ता बताया

अंग्वाल संवाददाता
Live- सेना में भर्ती के लिए "अग्निपथ स्कीम" लॉंच, रक्षामंत्री ने तीनों सेनाओं में शॉर्ट टर्म भर्ती का रास्ता बताया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर जारी किए गए निर्देशों के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक पत्रकार वार्ता की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने देश के युवाओं के लिए "अग्निपथ " स्कीम का ऐलान किया। इसके तहत सेना में शॉर्ट टर्म बहाली हो पाएगी। यह भर्ती देश की तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए होगी। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेनाओं को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में आज सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। 

सेना को आधुनिक हथियारों से लैस करेंगे

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम ‘अग्निपथ’ नामक एक transformative योजना ला रहे हैं, जो हमारी आर्म्ड फोर्सेज में ट्रांसफॉर्मेटिव चेंज लाकर उन्हें पूरी तरह आधुनिक और और हथियारों से सुसज्जित बनाएगी। देश के युवाओं के लिए चार साल की भर्ती की योजना है। इन युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। 

अग्निवीरआर्म्ड फोर्सेज में सेवा का मौका

इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ’ योजना में भारतीय युवाओं को बतौर ‘अग्निवीर’ आर्म्ड फोर्सेज में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने एवं हमारे युवाओं को सैन्य सेवा का अवसर देने के लिए लाई गई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि आप सब इस बात से जरूर सहमत होंगे कि संपूर्ण राष्ट्र, खास तौर पर हमारे युवा, आर्म्ड फोर्सेज को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। अपने जीवन काल में कभी न कभी प्रत्येक बच्चा सेना की वर्दी धारण करने की तमन्ना रखता है। चार साल की सेवा के दौरान अच्छा वेतन और सुविधाएं दी जायेगी। 

 

योजना की खास बातें-

1. सेना में भर्ती मात्र चार साल के लिए होगी। 

2. चार साल वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा। 


3. चार साल बाद सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा होगी, जिसके बाद कुछ सैनिकों की सेवाएं आगे बढ़ाए जा सकती हैं। शेष को रिटायर कर दिया जाएगा। 

4. इन 4 सालों की अवधि में छह-नौ महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी। 

5. रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी। 

6. खास बात ये होगी कि अब सेना की रेजीमेंट्स में जाति, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं होगी बल्कि देशवासी के तौर पर होगी।

7. योजना को हरी झंडी मिलने के बाद साल अगस्त के महीने से रिक्रूटमेंट रैलिया शुरु हो जाएंगी और सेना (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में भर्तियां शुरु हो जाएंगी। 

 

 

 

 

Todays Beets: