न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में एक समय दबंग मंत्री रहे आजम खान इन दिनों अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं । असल में एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें झटका दिया है । असल में आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले (Fake birth certificate case) में चल रहे केस को यूपी से बाहर ट्रांसफर कराने की मांग की थी , जिसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ठुकरा दिया है । अपनी इस याचिका में आजम खान ने कहा था कि यूपी (UP) में उन्हें इंसाफ नहीं मिल पायेगा ।
आजम खान की याचिका पर सुनवाई करने से मना करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सर्वोच्च अदालत (SC) के दखल की कोई वजह नहीं दिखती है । ऐसे में आप हाईकोर्ट (HC) जा सकते हैं । साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि उनकी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए ।
विदित हो कि आजम खान की कानूनी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । इससे पहले नफरती भाषण देने के आरोप में सपा नेता आजम खां के खिलाफ शहजादनगर थाने में दर्ज मुकदमे की सुनवाई मंलवार को कोर्ट में हुई थी ।