Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला , देशद्रोह के तहत न दर्ज की जाए अब कोई FIR , ब्रिटिश युग के कानून की दोबारा जांच हो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला , देशद्रोह के तहत न दर्ज की जाए अब कोई FIR , ब्रिटिश युग के कानून की दोबारा जांच हो

नई दिल्ली । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने पर अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया । इस सबके बीच राजद्रोह कानून (Sediton Law) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाायर हुई , जिसपर सुनवाई करते हुए आज बुधवार को शीर्ष अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है । कोर्ट ने देशद्रोह कानून पर रोक लगाते हुए कहा कि देशद्रोह कानून के तहत तब तक कोई नई प्राथमिकी (FIR) दर्ज न हो जब तक कि केंद्र इस ब्रिटिश-युग के कानून के प्रावधानों की फिर से जांच नहीं करता। इन प्रावधानों को ही कोर्ट में चुनौती दी गई है। 

केंद्र और राज्य सरकार इससे परहेज करें

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमना ने अपने फैसले में कहा - केंद्र और राज्य सरकारें राजद्रोह कानून (Sediton Law) के तहत एफआईआर दर्ज करने से परहेज करें । कोर्ट ने कहा कि जब तक सरकारें इस कानून की समीक्षा नहीं कर लेती है, तब तक इस कानून का इस्तेमाल करना ठीक नहीं होगा । कोर्ट ने कहा कि राजद्रोह कानून फिलहाल निष्प्रभावी रहेगा । हालांकि जो लोग पहले से इसके तहत जेल में बंद हैं, वो राहत के लिए कोर्ट का रुख कर सकेंगे । 


सरकार की ओर से दी गई दलील

इस मामले में मोदी सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा - जब तक केंद्र ब्रिटिश काल के कानून की फिर से जांच नहीं करता तब तक देशद्रोह कानून के प्रावधान पर रोक लगाना सही दृष्टिकोण नहीं हो सकता । वह बोले - हमने राज्य सरकारों को जारी गाइडलाइन में कहा है कि पुलिस अधीक्षक (SP) या उससे ऊपर रैंक के अधिकारी की मंजूरी के बिना राजद्रोह संबंधी धाराओं में एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी । उन्होंने कोर्ट से अपील की कि राजद्रोह कानून (Sediton Law) पर रोक न लगाई जाए । 

 

Todays Beets: