Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM के जम्मू दौरे से पहले रची गई थी बड़ी आतंकी साजिश , CISF जवानों पर हमले के बीच बड़ा खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM के जम्मू दौरे से पहले रची गई थी बड़ी आतंकी साजिश , CISF जवानों पर हमले के बीच बड़ा खुलासा

जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को दो दिवसीय जम्मू दौर पर जा रहे हैं । हालांकि उनके इस दौरे से पहले आतंकियों ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी , जिसके तहत उन्होंने जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सीआईएसएफ जवानों के काफिले पर हमला किया । इस आतंकी हमले में एक ASI शहीद हो गया था , जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए । इस हमले की पड़ताल के बाद सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि जिस बस में सवार होकर जवान जा रहे थे , उस बस का चालक CISF से जुड़ा हुआ नहीं था ।  जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले स तरह की वारदात को अंदाम देकर आतंकी घाटी में विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने में बाधक बनना चाहते हैं ।

बता दें कि दो दिन पहले जम्मू के चड्ढा कैंप के पास कुछ आतंकियों ने सुबह सवा चार बजे के करीब सीआईएसएफ के जवानों से भरी एक बस पर हमला कर दिया था । इस आतंकी हमले में एक ASI शहीद हो गया. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए । इस बस में CISF के 15 जवानों को सुबह की पाली में ड्यूटी पर ले जाया जा रहा था , उसी दौरान आतंकियों ने बस पर हमला किया । CISF के जवानों ने आतंकी हमले का जवाब दिया , जिसे देखकर आतंकी भाग गए । अब इस घटना के बाद सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर यह आ रही है कि सीआईएसएफ के जवानों की बस का ड्राइवर CISF से संबंधित नहीं था । इस खुलासे के बाद इस बात की तफ्तीश का जा रही है कि आखिर वह कैसे जवानों की बस चला रहा था ।


असल में पीएम मोदी आगामी 24 अप्रैल को दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर आ रहे हैं । इस दौरान वह जम्मू के पल्ली गांव में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे । इस दौरान जहां वह जम्मू-कश्मीर को कई सौगातें देंगे , इसके साथ ही पांच एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी करेंगे । साथ ही बनिहाल-काजीगुंड टनल का उद्घाटन भी करेंगे ।

इस दौरान न केवल पीएम मोदी पल्ली पंचायत घर जाएंगे बल्कि सरपंच एवं पंच से बातचीत भी करेंगे । वह इस दौरान इंटैक फोटो गैलरी तथा नोकिया सेंटर का भी भ्रमण करेंगे । इससे इतर,  दुबई से आ रहे बिजनेस डेलीगेशन के साथ भी मुलाकात होगी । ऐसी संभावना है कि पीएम के इस प्रयास से औद्योगिक विकास से प्रदेश में चार लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे ।

Todays Beets: