Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कल्याण सिंह की मौत की अफवाह से मचा सोशल मीडिया में हंगामा , खुद सामने आकर बताया खबरों को झूठा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कल्याण सिंह की मौत की अफवाह से मचा सोशल मीडिया में हंगामा , खुद सामने आकर बताया खबरों को झूठा

लखनऊ । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की खबरें शुक्रवार को सोशल मीडिया पर छाई रहीं । तेजी से यह अफवाह फैलने के चलते लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया । अस्पताल ने बताया कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत पहले से बेहतर (Kalyan Singh Health Condition) है और उनका ब्लड प्रेशर व हार्ट बीट भी सामान्य है । वहीं  कल्याण सिंह के ट्वीटर अकाउंट से भी एक ट्वीट हुआ है , जिसमें कल्याण की ओर से लिखा गया कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं , अफवाहों पर ध्यान न दें ।  

विदित हो कि सोशल मीडिया में शनिवार को अफवाह उड़ी कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का बीमारी के चलते लखनऊ में निधन हो गया है । सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई । 

हालांकि इन खबरों के फैलने के साथ ही अस्पताल की ओर से एक बयान जारी किया गया । कहा गया -  'क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की हालत बेहतर है । वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं और उनके हालत में लगातार सुधार दिख रहा है.' बयान में आगे कहा गया, 'उनका इलाज सीसीएम, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के सीनियर फैकल्टी की देख-रेख में हो रहा है ।'


 

खुद कल्याण सिंह के ट्वीटर अकाउंट से संदेश आया - पूरे प्रदेश एवं देश की प्रार्थनाएँ मेरे साथ है, प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से मेरे स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। 

इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कल्याण सिंह के पोते से बात की और उनका हालचाल लिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'पूरे देश के अनगिनत लोग कल्याण सिंह जी के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं । कल जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की. मैंने अभी उनके पोते से बात की है और उनका हालचाल की जानकारी ली है ।'

कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के बाद 3 जुलाई को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था । हालांकि गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। 

 

Todays Beets: