Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव - नतीजें आने में लग सकता है हफ्ता , इन चार राज्यों पर टिकी निगाहें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव - नतीजें आने में लग सकता है हफ्ता , इन चार राज्यों पर टिकी निगाहें

नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे आने में अभी भी कुछ समय लग सकता है । हालांकि देश दुनिया की निगाहें इस फैसले पर टिकी हुई हैं । अभी तक के आंकड़ों के अनुसार , डेमोक्रेट्स पार्टी के जो बिडेन ने ट्रंप पर बढ़त बनाई हुई है , लेकिन अभी भी कुछ ऐसे खास स्टेट हैं , जहां के नतीजों से यह आंकड़ा बदल भी सकता है । बिडेन बहुमत के काफी करीब हैं और अपनी जीत का दावा भी कर चुके हैं , वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जीत का दावा कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने चुनावों में धांधली के भी आरोप लगाए हैं । उन्होंने मतगणना में फर्जीवाड़ा होने के आरोप लगाते हुए मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने के संकेत दिए हैं । बहरहाल, अब दोनों नेताओं की जीत के बीच राज्य राज्यों के आंकड़े आ गए हैं । 

आपको बता दें कि इन चार राज्यों में सबसे ज्यादा इलेक्टोरल वोट हैं । ऐसे में इनके चुनाव परिणाम आने वाले दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की हवा को बदल सकते हैं । एरिजोना , जॉर्जिया , नॉर्थ कैरोलिना , पेंसिलवेनिया ये वो चार राज्य हैं , जहां आने वाले दिनों में गितनी पूरी होनी है । इसके अलावा नेवादा पर भी नजरें बनी हुई है, जहां पर 6 इलेक्टोरल वोट हैं और यहां अभी जो बिडेन आगे चल रहे हैं । बिडेन के पास अभी 264 और डोनाल्ड ट्रंप के पास 214 इलेक्टोरल वोट हैं । 

अब ऐसा कहा जा रहा है कि इन शेष राज्यों में अगर ट्रंप जीत भी जाते हैं तो उनके लिए बहुमत के आंकड़े को पाना बहुत मुश्किल काम होगा । लेकिन इन चार राज्यों के नतीजे काफी अहम है , अगर नतीजे बहुमत के साथ ट्रंप के पक्ष में आए तो बाजी पलट भी सकती है। असल में अभी तक के आंकड़ों के अनुसार , डेमोक्रेट्स पार्टी के जो बिडेन 270 नंबर वाले बहुमत के जादुई आंकड़े के काफी करीब आ गए हैं । जबकि ट्रंप अभी काफी पीछे हैं । लेकिन अभी भी चार राज्यों के आंकड़े एक बार फिर से ट्रंप की हारी बाजी को पलट सकते हैं । तो चलिए बताते हैं आपको इन चार राज्यों के बारे में । 

नॉर्थ कैरोलिना 

स क्रम में सबसे पहले बात करते हैं नॉर्थ कैरोलिना की , जहां कुल मिलाकर 15 इलेक्टोरल वोट हैं । इस राज्य के 95 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं । यहां से ट्रंप ने 50 फीसदी और जो बाइडेन को 48 फीसदी वोट पाए हैं । स्थानीय मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार , यहां वोट की तस्वीर साफ होने में अभी एक सप्ताह लग सकता है । इस राज्य में 12 नवंबर तक मेल इन वोट रिसीव किए जाएंगे, तब तक लोगों को नतीजों का इंतजार करना होगा । 


पेंसिलवेनिया

यह राज्य ट्रंप के लिए काफी अहम है ,क्योंकि यहां इलेक्ट्रोरल बोट की संख्या 20 है । शुरुआत में यहां डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन जैसे ही मेल इन वोट खुले तो जो बाइडेन ने रफ्तार पकड़ी. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अभी यहां 94 फीसदी काउंटिंग हुई है और डोनाल्ड ट्रंप को 49.7%, जो बाइडेन को 49.0% वोट मिले हैं । 

जॉर्जिया

इसी क्रम में तीसरा राज्य है जॉर्जिया । यहां भी कुल 16 इलेक्टोरल वोट हैं, जहां से ज्यादा से ज्यादा वोट जुटाने के लिए कड़ा मुकाबला जारी है । डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ दो हजार वोटों से आगे हैं. अभी तक यहां पर 98 फीसदी काउंटिंग हो चुकी है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 49.4% वोट मिल पाए हैं । अब मेल इन वोट खुल रहे हैं ऐसे में तस्वीर बदल सकती है । 

एरिजोना

चलिए अब बात करते हैं चौथे राज्य एरिजोना की । यहां कुल मिलाकर 11  इलेक्टोरल वोट हैं, जहां अभी सिर्फ 90 फीसदी गिनती हो पाई है । इस राज्य में बाइडेन को 50 फीसदी और डोनाल्ड ट्रंप को 48.5 फीसदी वोट मिले हैं । अभी भी इस राज्य में करीब 3 लाख के करीब वोटों की गितनी शेष है । 

Todays Beets: