Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

पंजाब सरकार को अमृतपाल सिंह की नई धमकी , मैं सरकारी आदेश कभी नहीं लेता , पंथ से पूछकर फैसला होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंजाब सरकार को अमृतपाल सिंह की नई धमकी , मैं सरकारी आदेश कभी नहीं लेता , पंथ से पूछकर फैसला होगा

न्यूज डेस्क ।   वारिस पंजाब दे’’ के प्रमुख और कट्टरपंथी जत्थेदार अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने फिर से पंजाब की भगवंत मान सरकार को कड़ी चेतावनी दे डाली है । अपने अमृतसर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए अमृतपाल ने अजनाला हिंसा (Ajnala Incident) को लेकर बयान देते हुए कहा कि मैं कभी सरकारी आदेश नहीं लेता । उन्होंने साफ किया कि पंथ से पूछकर मौके पर फैसला किया जाएगा । अगर इन्होंने यह फैसला किया है कि सिखों को निहत्थे करना है तो सिखों ने भी सारी उम्र निहत्थे नहीं रहना ।

पहले भी दे चुके हैं धमकी

यह पहला मौका नहीं है जब वारिस पंजाब दे’’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने भगवंत मान सरकार को धमकी दी हो । असल में अमृतसर में अजनाला हिंसा से पहले भी अमृतपाल सिंह ने सरकार को चेतावनी दी थी । अमृतपाल सिंह ने तब भी सरकार को घटना के दिन तक का समय देते हुए कहा था, 'भजदे नू वाण इक्को जे हुंदे ने' । इसके बाद अमृतपाल सिंह ने सरकार को घटना वाले दिन सुबह 11 बजे का समय दे दिया था । बता दें कि अमृपताल सिंह सोमवार को अमृतसर में बाबा फूला सिंह अकाली के शहीदी के 200 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा था । यहां उसने सभी जत्थेबंदियों को एक होने का संदेश दिया ।  

पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया


असल में अमृतपाल सिंह का यह बयान भी ऐसे समय में आया है जब पंजाब पुलिस ने उसके समर्थकों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है । बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के ऐसे 9 साथियों की पहचान की थी जो 24 घंटे हथियारों से लैंस रहते थे । जिसको लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी थी । जांच के दौरान पाया गया था कि दो हथियारों के लाइसेंस जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और रामबन से जारी हुए थे । इसे लेकर पंजाब पुलिस ने वहां के प्रशासन को भी नोटिस भेजा था। इस मुद्दे पर पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमृतपाल सिंह के दो अंगरक्षकों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी किए गए थे। अमृतपाल के जिन दो अंगरक्षकों के लाइसेंस रद्द किए गए है । उनमें 19 सिख रेजीमेंट के रिटायर्ड सिपाही वीरेंद्र सिह और 23 आर्म्ड पंजाब के रिटायर्ड सिपाही तलविंदर सिंह शामिल हैं ।

दो को गिरफ्तार किया गया

विदित हो कि अमृतपाल सिंह के अंगरक्षकों में शुमार वीरेंद्र सिह को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, सोमवार को भी ऐसी ही एक कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के एक और साथी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है , जो मोगा का रहने वाला है।  अमृतसर में उसने तेजधार हथियार से एक शख्स को जख्मी कर चैन स्नैचिंग की थी, और उसका मोबाइल, पर्स लूटकर वहां से भाग गया था । उसी मामले में सुखमंदर की गिरफ्तारी की गई है।

Todays Beets: