Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

सतीश कौशिक का कार में हार्ट अटैक आने से निधन , दिल्ली में पोस्टमार्टम के बाद मुंबई भेजा जाएगा पार्थिव शरीर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सतीश कौशिक का कार में हार्ट अटैक आने से निधन , दिल्ली में पोस्टमार्टम के बाद मुंबई भेजा जाएगा पार्थिव शरीर

नई दिल्ली । Satish Kaushik Death । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया । दिल्ली के बिजवासन के फॉर्म हाउस में होली पार्टी में शामिल होने आए सतीश कोशिक की पार्टी के बाद रात में तबीयत खराब हो गई । सूत्रों का कहना है कि देर रात 11 बजे तबीयत खराब होने के बाद वह गाड़ी से जा रहे थे । लेकिन कार में ही हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई । वह 66 वर्ष के थे । इस समय दिल्ली केअस्पताल में उनका पोर्टमार्टम हो रहा है , जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई भेजा जाएगा । सतीश कौशिक के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत की खबर एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए साझा की। सतीश कौशिक की मौत के मामले में साउथ वेस्ट पुलिस जांच कर रही है । 

अनुपम खेर ने क्या लिखा पोस्ट में...

सतीश कौशिक के करीबी मित्र और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - 'जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था ।  45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !!जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रहेगी तुम्हारे बिना सतीश! ओम् शांति!'' 

जमकर खेली थी आखिरी होली

दिग्गज अभिनेता की अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है । मौत से पहले सतीश कौशिक ने मुंबई में जमकर होली खेली थी और इस दौरान की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी । उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, जूहू के जानकी कुटिर में जावेद अख्तर, बाबा आज्मी के साथ खूब रंगों भरी होली खेली । इस दौरान न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई । सभी को हैप्पी होली ।  

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे थे सतीश

बता दें कि सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था । उन्होंने काफी समय दिल्ली में बिताया और साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे । उनके परिवार की बात करें तो साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक संग सादी की थी और उनके दो बच्चे थे । उनका बेटा शानू कौशिक 1996 में सिर्फ दो साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गया था । इसके बाद एक्टर ने साल 2012 में सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का स्वागत किया। 


जानें भी दो यारों से फिल्म करियर की शुरुआत

विदित हो कि सतीश कौशिक ने अपने अभिनय की शुरुआत वर्ष 1983 में बनी फिल्म ''जाने भी दो यारों'' से की थी । इसके अलावा वो 'मिस्टर इंडिया' और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं । 

दिग्गजों ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ । भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, उनकी आर्टिस्टिक क्रिएशन और परफॉर्मेंस हमेशा याद की जाएंगी । उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति''।    

-  जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''गर्मजोशी, प्यार और ह्यूमर से भरपूर सतीश लगभग चालीस साल से मेरे लिए भाई की तरह थे. वह मुझसे बारह साल छोटे थे. सतीश जी, आपकी बारी नहीं थी । 

- अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, ''सतीशजी (कौशिक) के निधन की दुखद खबर से नींद खुली । मैंने ऑन और ऑफ स्क्रीन उनके साथ हंसी-मजाक किया है । उनकी उपस्थिति ने एक फ्रेम भर दिया । जिंदगी में भी हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं ।  RIP सतीश जी। '

Todays Beets: