Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विवादों के बीच अडानी ग्रुप ने बाजार में लगाई छलांग , कंपनी के शेयर ने अपर सर्किट छुआ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विवादों के बीच अडानी ग्रुप ने बाजार में लगाई छलांग , कंपनी के शेयर ने अपर सर्किट छुआ

न्यूज डेस्क । पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे अडानी ग्रुप को अब थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है । भले ही संसद से लेकर सड़क तक अडानी ग्रुप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा हो , लेकिन सरकार के इस मुद्दे पर बयान देने के बाद अब बाजार में कंपनी की स्थिति में सुधार नजर आ रहा है । इसी क्रम में अडानी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर मंगलवार सुबह के कारोबार में छलांग लगाते नजर आए । ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी की बढ़त के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया था । शुरुआती कारोबार में अडानी समूह की आठ कंपनियों के शेयर लाभ में थे, जबकि दो में नुकसान था । 

मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.06 लाख करोड़ पहुंचा

बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जिस तरह बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी , उस पर वित्तमंत्री भारत सरकार के बयान आने के बाद रोक लगती दिखी है । वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड की सर्किट सीमा को संशोधित कर 5 फीसदी कर दिया है। इन बयानों और एक्शन के बाद बीएसई में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी के उछाल के साथ अपनी ऊपरी सीमा यानी 1,808.25 रुपये पर पहुंच गया ।  कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन 8.96 फीसदी की बढ़त के साथ 595 रुपये पर पहुंच गया । कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.28 लाख करोड़ रुपये पर था । 

फिर चढ़े ग्रुप के शेयर


मंगलवार को बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में अच्छा सुधार देखने को मिला । अडानी विल्मर शुरुआती कारोबार में पांच फीसदी चढ़कर 399.40 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन पांच फीसदी की बढ़त के साथ 1,324.45 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी 2.10 फीसदी के लाभ के साथ 906.15 रुपये पर था. अडानी समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से केवल दो कंपनियों के शेयर नुकसान में थे ।  अडानी टोटल गैस पांच फीसदी टूटकर अपने निचले सर्किट यानी 1,467.50 रुपये पर आ गया ।  अडानी पावर 4.99 फीसदी के नुकसान के साथ 173.35 रुपये पर था. एसीसी का शेयर 2.17 फीसदी चढ़कर 2,012.55 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स तीन फीसदी के लाभ से 391.15 रुपये पर पहुंच गया. एनडीटीवी पांच फीसदी की बढ़त के साथ 225.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था । 

अडानी ग्रुप ने भी उठाया था अहम कदम

इससे पहले सोमवार को अडानी समूह ने कहा कि उसके प्रमोटर्स समय से पहले 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान कर अपनी कंपनियों के गिरवी रखे शेयर छुड़वाएंगे । अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में गौतम अडानी की अगुवाई वाले समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उनकी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई थी । 

Todays Beets: