Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तर से दक्षिण भारत की ओर कई राज्यों में बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत , अलर्ट जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तर से दक्षिण भारत की ओर कई राज्यों में बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत , अलर्ट जारी

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस की मार से लोगों को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है । इस सबके बीच अब देश के विभिन्न हिस्सों में एक नई आफत सामने आई है । असल में देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल गया है । देश के कई राज्यों में बड़ी संख्या में कौओं के साथ कई पक्षियों की मौत हो रही है । राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद अब ऐसी ही घटनाएं हिमाचल प्रदेश और केरल में भी हो रही है । राज्यों में बर्ड फ्लू से दहशत मच गई है जिसे देखते हुए राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी किया गया है । 

बता दें कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद कई राज्यों में पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अभी पोल्ट्री पक्षियों में कोई लक्षण नहीं दिखे हों लेकिन फिर भी पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जाए । 


विदित हो कि मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है ।  इनमें से सबसे ज्यादा 142 मौतें इंदौर में हुई हैं । इसके अलावा मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13, सीहोर में 9 कौओं की मौत हुई है । पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इस बारे में कहा कि ' मरे हुए कौओं के सैंपल भोपाल की स्टेट डीआई लैब भेजे गए हैं । इंदौर और मंदसौर से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है । 

झारखंड में भी एहतियातन कदम उठाते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है । लोगों से अपील की गई कि किसी भी पक्षी की मौत अस्वाभाविक तरीके से होती है तो इसकी सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दें। 

विदित हो कि उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में जहां बर्ड फ्लू बढ़ रहा है वहीं दक्षिण में ये फ्लू दस्तक दे चुका है । केरल के अलाप्पुझा और कोट्टायम जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है । कुल मिलकर कई उत्तर से मध्य और दक्षिण भारत तक कई राज्यों में बर्ड फ्लू पैर पसार चुका है । इस सबके बाद केंद्रीय एजेंसियां और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं ।  

Todays Beets: