Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लंदन जा रही फ्लाइट में हंगामा , मारपीट होने के बाद पायलट ने फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लंदन जा रही फ्लाइट में हंगामा , मारपीट होने के बाद पायलट ने फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया

नई दिल्ली । पिछले कुछ समय से फ्लाइट के भीतर मारपीट के किस्सों में वृद्धि देखी जा रही है । एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है , जिसमें लंदन जा रही एक फ्लाइट में यात्रियों के बीच हंगामा इस कदर बढ़ गया कि  लोगों ने क्रू मेंबर के साथ भी मारपीट की । इस हंगामे में दो लोगों को चोटें आई हैं । हंगामा थमता न देख पायलट ने विमान को दिल्ली एयरपोर्ट की ओर मोड़ते हुए फ्लाइट को यहीं उतार दिया । दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ।  हंगामा कर रहे यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । 

एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार , दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट ने आज सोमवार (10 अप्रैल) सुबह 6.35 बजे उड़ान भरी । हालांकि कुछ देर बाद भी एक यात्री ने कुछ बातों पर नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया । इतना ही उसे रोकने वाले लोगों से भी वह लड़ने लगा । कुछ देर बाद उसने फ्लाइट में मारपीट शुरू कर दी । क्रू मेंबर के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं । यात्री को काबू न होता देख पायलट ने फ्लाइट को दिल्ली वापस लाने का फैसला किया ।  

यात्री को पुलिस के हवाले कर फिर उड़ान भरी


फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हंगामा करने वाले शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया । इसके बाद फ्लाइट ने फिर से लंदन के लिए उड़ान भरी । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है । 

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

इस घटना को लेकर कुछ देर बाद ही एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, "10 अप्रैल, 2023 को दिल्ली-लंदन हीथ्रो के लिए जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-111 एक यात्री के गंभीर बेकाबू रवैये के चलते प्रस्थान के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई । मौखिक और लिखित चेतावनी के बावजूद यात्री ने हंगामा जारी रखा, जिसमें केबिन क्रू के दो सदस्यों को शारीरिक चोट भी आईं । पायलट इन कमांड ने दिल्ली लौटने का फैसला किया और लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है । एयर इंडिया में सवार सभी लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और गरिमा हमारे लिए महत्वपूर्ण है । हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं । हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है । आज दोपहर लंदन के लिए उड़ान के समय में बदलाव किया गया है। 

Todays Beets: