Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

... अल जवाहिरी सुबह सुबह घर की बालकनी में आया , ड्रोन से निकली हेलफायर मिसाइल ने उड़ा दिए परखच्चे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
... अल जवाहिरी सुबह सुबह घर की बालकनी में आया , ड्रोन से निकली हेलफायर मिसाइल ने उड़ा दिए परखच्चे

न्यूज डेस्क । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को दुनिया के सामने आकर ऐलान कर दिया कि उन्होंने एक ड्रोन स्ट्राइक में काबुल में छिपे आतंकी और अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी को ढेर कर दिया है । इस संबंध में जानकारी दी गई कि रविवार सुबह अल जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी (Balcony) में थे , समय सुबह 6 बजकर 18 मिनट का था , जैसे ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अफसरों को वह बालकनी में दिखा उन्होंने ड्रोन (Drone) से दो हेलफायर मिसाइलें (Missiles) उसपर दागीं, जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए ।  अल-जवाहिरी पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित था । अमेरिका ने अपने तीसरे प्रयास में अल जवाहिरी को ढेर करने में सफलता पाई है । अल-जवाहिरी अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता था । इतना ही नहीं वह कई अन्य आतंकी वारदातों को अंजाम देने का भी आरोप था ।  

छह महीने पहले ऑपरेशन शुरू किया

ऑपरेशन अलजवाहिरी को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के अब जो बयान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक , अमेरिका ने 6 महीने पहले अल-जवाहिरी को ढेर करने के मिशन की शुरुआत कर दी थी । दो माह पहले ही जवाहिरी को तलाश को और तेज कर दिया गया था ।  इसी क्रम में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए काबुल में डेरा जमाए हुए थे । इसके साथ ही अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी की हर हरकत पर पैनी नजर रखी हुई थी । 

आखिरकार डेथ वारंट पर लगी मुहर 


लंबे समय से जवाहिरी की हरकत पर नजर रखने के बाद पिछले हफ्ते ही व्हाइट हाउस और पेंटागन से उसके खिलाफ डेथ वारंट पर मुहर लगाई गई थी । जिसके बाद अब उस समय का इंतजार किया जा रहा था , जब जवाहिरी अकेले अपनी घर की बालकनी में नजर आए । यह मौका मिला रविवार सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर , जब जवाहिरी अकेले काबुल के शेरपुर स्थित घर की बालकनी में आया । उसे देखते हुए सीआईए के अफसरों ने ड्रोन स्ट्राइक का आदेश दे दिया । इस पर दो हेलफायर मिसाइलों का इस्तेमाल करके अल कायदा प्रमुख को मार गिराया गया । 

परिवार के साथ रह रहा था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल कायदा का चीफ अल जवाहिरी अपने परिवार के साथ काबुल के शेरपुर इलाके में स्थित एक मकान में रहता था । ये इलाका घनी आबादी वाला है,  जिस घर में जवाहिरी को मार गिराया गया वो कई मंजिला है ।  जवाहिरी 31 जुलाई को काबुल के शेरपुर स्थित घर में अपने परिवार से मिलने के लिए पहुंचा हुआ था ।

Todays Beets: