Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

अमेरिका ने माना - दुनिया में शांति ला सकते हैं PM मोदी , भारतीय पीएम के कहने पर बंद हो सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका ने माना - दुनिया में शांति ला सकते हैं PM मोदी , भारतीय पीएम के कहने पर बंद हो सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध

न्यूज डेस्क । दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका ने भी अब खुले मंच से कहना शुरू कर दिया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के शक्तिशाली पीएम हैं और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी उनकी बात बहुत शिद्दत से मानते हैं । असल में रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 1 साल से जारी युद्ध को रोकने के लिए दुनिया में पीएम मोदी को बहुत प्रभावशाली शख्स माना जा रहा है । अमेरिका का मानना है कि इस मामले में अब हमारी नजरें भारतीय पीएम पर टिकी हुई हैं । अगर वो मध्यस्तता करें तो रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध बंद हो सकता है। पीएम मोदी की वो शख्स हैं जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध बंद करने के लिए मना सकते हैं । 

24 जनवरी 2022 से जारी है युद्ध

विदित हो कि पिछले साल 24 फरवरी से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को रोकने के लिए अमेरिका (America) हर एक प्रयास कर रहा है । अमेरिका ने इस बीच कहा कि यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अब भी समय है । व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) से सवाल जवाबों के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम मोदी के लिए यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने या पुतिन (Vladimir Putin) को समझाने में बहुत देर हो चुकी है? जॉन किर्बी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं पीएम मोदी के प्रयासों का इच्छुक हूं । पीएम मोदी की वह शख्स हैं जो पुतिन को युद्ध बंद करने के लिए मना सकते हैं । अमेरिका उस हर प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे यूक्रेन और रूस के बीच की शत्रुता का अंत हो । मुझे लगता है कि पुतिन के पास युद्ध को रोकने के लिए अब भी समय है। 


अहम है व्हाइट हाउस प्रवक्ता का बयान

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें लगता है कि युद्ध आज खत्म हो सकता है…आज खत्म होना चाहिए । उनका यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि उनका बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक दिन पहले मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले हैं । उन्होंने आगे कहा, “यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार व्लादिमीर पुतिन हैं और वह इसे अभी रोक सकते हैं लेकिन वह इसके बजाय, मिसाइलों की बरसात कर रहे हैं ।

Todays Beets: