Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन को सुनाई खरी-खरी , दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन को सुनाई खरी-खरी , दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

नई दिल्ली । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों में ही जहां भारत को अपना घनिष्ठ सहयोगी करार दिया है , वहीं अब चीन को कड़ा संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को चौंका दिया है । चीन को कड़ा संदेश देते हुए अमेरिका ने कहा कि वह चुनौतियों का सामना करने के लिए वह तैयार हैं । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों का अमेरिका सीधे तौर पर सामना करेगा, लेकिन साथ ही देश हित में बीजिंग के साथ मिलकर काम करने से भी नहीं कतराएगा । 

बता दें कि अमेरिका में ट्रंप सरकार जाने के साथ ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि नवनियुक्त राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार में भारत के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा । हालांकि बाइडेन ने अपने पहले संबोधन में ही भारत को अपनी करीबी सहयोगी करार दिया । इसके बाद अब चीन पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दिए जाने से कई देश सकते  में हैं।  

असल में जो बाइडेन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को ‘फॉगी बॉटम’ मुख्यालय में संबोधित करते हुए कहा, 'हम चीन द्वारा आर्थिक शोषण का मुकाबला करेंगे । उन्होंने कहा कि वह मानवाधिकारों, बौद्धिक सम्पदा और वैश्विक शासन पर चीन के हमले को कम करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करेंगे ।'


बाइडेन ने कहा - अमेरिका के हित की बात आती है तो हम बीजिंग के साथ मिलकर काम करने को भी तैयार हैं । हम अपने सहयोगियों तथा भागीदारों के साथ काम करके, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में अपनी भूमिका को नया रूप देकर, हमारी विश्वसनीयता एवं नैतिक अधिकार को पुनः प्राप्त करते हुए, देश के अंदर स्थिति बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे ।'

वह बोले - 'हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की भागीदारी बहाल करने और साझा चुनौतियों पर वैश्विक कार्रवाई को उत्प्रेरित करने की खातिर नेतृत्व की स्थिति में आने के लिए काम शुरू कर दिया ।

Todays Beets: