Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

US President Election - ट्रंप भारतीयों को लुभाते रहे , भारतीय अमेरिकी जो बाइडन को वोट देने का मन बना रहे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
US President Election - ट्रंप भारतीयों को लुभाते रहे , भारतीय अमेरिकी जो बाइडन को वोट देने का मन बना रहे

नई दिल्ली । अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में इस बार वहां रहने वाले भारतीय अहम कड़ी साबित होने जा रहे हैं । कोरोना काल से खराब चल रही स्थिति के बावजूद अमेरिका में चुनावों के लिए प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है । रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के से जो बाइडन इस बार मैदान में हैं । लेकिन हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक , इस बार अधिकांश भारतीय ट्रंप का साथ न देते हुए उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडन को वोट देने का मन बनाते दिख रहे हैं । हालांकि भारतीय को रिझाने के लिए ट्रंप ने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है । 

अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों के चुनाव प्रचार के दौरान एक वोटर सर्वे भी अमेरिकी मीडिया में जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है । इस सर्वे के मुताबिक इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय अंतिम समय तक रुख मोड़ने की ताकत रखते हैं । राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर एक वोटर सर्वे कराने वाली संस्था इंडियास्पोरा (Indiaspora) ने AAPI डेटा के साथ जारी संयुक्त रिपोर्ट में कहा कि इस बार के चुनावों में भारतीय अमेरिकी निर्णायक साबित होने जा रहे हैं । सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन के समर्थन में 66 फीसदी भारतीय अमेरिकी हैं जबकि 28% ट्रंप के साथ नजर आ रहे हैं । 

आपको बता दें कि अमेरिका में करीब 45 लाख भारतीय अमेरिकी हैं। इनमें 18 लाख को वोट देने का अधिकार है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक -  फ्लोरिडा में जहां 87 हजार भारतीय अमेरिकी मतदाता हैं , तो पेन्सिलवेनिया में 61 हजार ,  जॉर्जिया में 57 हजार ,  मिशिगन में 45 हजार और उत्तरी कैरोलिना में 36 हजार । इसी क्रम में टेक्सास में एक लाख 60 हजार भारतीय अमेरिकी , उन राज्यों में शामिल हैं जहां भारतीय अमेरिकी पलड़ा किसी की तरफ झुका सकते हैं। ट्रंप को मिशिगन में 10 हजार मतों से जीत मिली ती जबकि जोरदार टक्कर वाले राज्यों के इलाका-दर-इलाका आधार पर महज दो-दो वोटों से जीत हुई थी।


हालांकि AAPI डेटा के फाउंडर और यूसी रिवरसाइड में पब्लिक पॉलिसी एंड पॉलिटिकल साइंसेज के प्रफेसर डॉ. कार्तिक रामाकृष्णन ने कहा, 'एक तरफ कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति पद के लिए ऐतिहासिक नामांकन तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद लोकप्रिय संयुक्त रैली के कारण इस बार के चुनाव में भारतीय अमेरिकी मतदाताओं की बड़ी तादाद वोट करेगी। इस कारण चुनाव परिणाम में उनकी बड़ी भूमिका होगी।'

सर्वे में शामिल  56 फीसदी भारतीय अमेरीकियों का कहना है कि  चुनाव प्रचार के मद्देनजर डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनसे संपर्क किया जबकि 48% ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ने उन्हें लुभाने की कोशिश की। 

Todays Beets: