Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्वर्ण मंदिर में घुसने की फिराक में है खालिस्तानी भगोड़ा अमृतपाल , मीडिया - पब्लिक के बीच सरेंडर कर सकता है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्वर्ण मंदिर में घुसने की फिराक में है खालिस्तानी भगोड़ा अमृतपाल , मीडिया - पब्लिक के बीच सरेंडर कर सकता है

न्यूज डेस्क । Operation Amritpal । पंजाब पुलिस समेत देश की खुफिया एजेंसियों के लिए चुनौती बन चुका खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है कि वह अमृतसर में घुसने की फिराक में हैं । वह श्री अकाल तख्त साहिब में घुसकर मीडिया और लोगों के बीच पहुंचकर सरेंडर कर सकता है। पर जाने का प्रयास कर सकता है, और फिर वहां पर मीडिया की मौजूदगी में पब्लिक के बीच सरेंडर करने का इरादा रखता है । इस इनपुट को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है । 

पंजाब पुलिस अलर्ट पर

बता दें कि अमृतपाल सिंह को लेकर मिले इनपुट के बाद पंजाब पुलिस के अलावा जांच एजेंसियां भी हाईअलर्ट पर आ गई हैं । अमृतपाल की तलाश में पंजाब के कई इलाकों में बुधवार रात से ही सर्च ऑपरेशन जारी है । असल में पंजाब पुलिस को जानकारी लगी थी कि पंजाब के होशियारपुर के एक गांव में अमृतपाल अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था । जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस इलाके में घर-घर जाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया ।  

कार छोड़कर फरार हो गया था


असल में पुलिस को खुफिया एजेंसी से अमृतपाल को लेकर इनपुट मिला था । मंगलवार देर रात मरनीयां गांव में अमृतपाल को लेकर तलाशी शुरू की थी और उसकी काउंटर इंटेलिजेंस ब्रांच ने फगवाड़ा तक उस कार का पीछा किया था । हालांकि बाद में वह उस कार को छोड़कर फरार हो गया । जिस जगह पर अमृतपाल कार छोड़कर फरार हुआ था पुलिस ने उस पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और इलाके में डोर-टू डोर सर्च ऑपरेशन चला दिया साथ ही बगल के इलाकों में पुलिस ने सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर डाल दिया । 

दिल्ली में भी नजर आया था भगोड़ा

बता दें कि पिछले दिनों अमृतपाल के दिल्ली के मयूर विहार इलाके में भी नजर आने वाला वीडियो सामने आया था । इस दौरान वह अपने एक सहयोगी के साथ नजर आया था । असल में पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने 18 मार्च से खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. अमृतपाल उसके बाद से ही फरार है । वह 18 मार्च को जालंधर से भाग निकला था , जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है ।

Todays Beets: