Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में दूध-सब्जी-फल सप्लाई पर लग सकता है ग्रहण , जींद खाप पंचायत ने दी चेतावनी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में दूध-सब्जी-फल सप्लाई पर लग सकता है ग्रहण , जींद खाप पंचायत ने दी चेतावनी

नई दिल्ली । कृषि बिल को लेकर किसानों का जारी आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । मंगलवार को सरकार के प्रतिनिधियों के साथ किसानों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक बेनजीता रही । किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं , इसके चलते दिल्ली के सभी बॉर्डर पर अब किसानों जमघट बढ़ता जा रहा है । इस क्रम में हरियाणा की जींद की खाप पंचायतों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह किसानों की मांग नहीं मानते तो वह दिल्ली के दूध , सब्जी - फल की आपूर्ति ठप कर देंगे । 

बता दें कि हरियाणा की खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया है । पंचायतों का कहना है कि अगर 3 दिसंबर को सरकार से बात नहीं बनती है, तो फिर वो दिल्ली जाने वाले फल, दूध, सब्जियों की सप्लाई बंद कर देंगे ।  यहां किसान नेता घर घर जाकर लोगों से दिल्ली चलने की अपील कर रहे हैं। 

विदित हो कि दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब तक किसानों का आंदोलन फैलता जा रहा है । दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बुधवार को बड़ी संख्या में किसान डटे हुए हैं । इतना ही नहीं नोएडा लिंक रोड पर भी आम लोगों को जाने से रोक दिया गया है । इसके साथ ही दिल्ली के बॉर्डर से गुजरने पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है । बुधवार दोपहर को किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया । सैकड़ों किसानों ने महामाया फ्लाईओवर के नीचे धरना दिया और DND जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया । अब यहां भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है । हालांकि, कुछ देर के बाद DND को खुलवाया गया । किसान पहले ही दिल्ली और नोएडा की सीमा पर डेरा जमाए बैठे हैं । प्रदर्शनकारियों के लिए लगातार खाने का भी प्रबंध किया जा रहा है, ताकि लोग लंबे वक्त तक डटे रहे।


किसानों के प्रदर्शन के बीच फरीदाबाद बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है । अब यहां नाका लगाकर हर किसी की चेकिंग की जा रही है । बता दें कि पलवल में किसान आंदोलन को लेकर महापंचायत की जा रही है ।

इसी क्रम में बुधवार को चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया । पंजाब के मोहाली रायपुर खुर्द गांव की आबादी करीब 8 हजार है लेकिन इन दिनों पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है , घरों में ताले लगे हैं, क्योंकि यहां के ज्यादातर किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं ।

किसानों ने अभी सरकार की किसी शर्त को मानने से इनकार किया है और गुरुवार को होने वाली बैठक पर निगाहें हैं । 

Todays Beets: