Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CM पुलिस अफसरों से बोले - अपराधी भाग रहे हों तो एनकाउंटर का पैटर्न ठीक , इन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CM पुलिस अफसरों से बोले - अपराधी भाग रहे हों तो एनकाउंटर का पैटर्न ठीक , इन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे 

नई दिल्ली । यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद तेज हुई थी । कुछ इसी तर्ज पर अब असम के मुख्यमंत्री ने अपनी रणनीति बनाई है । असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने राज्य के अपराधियों को मार गिराने की रणनीति पर अपनी सहमति जताई है । उन्होंने मुठभेड़ में अपराधियों को मार गिराने की वकालत की है । अपने पद संभालने के बाद असम राज्य में हुईं कई मुठभेड़ों को उन्होंने सही ठहराया है। इसी संदर्भ में  CM सरमा ने अपने एक बयान में कहा कि अपराधी अगर भागने की कोशिश करते हैं या गोलीबारी करने के लिए पुलिस से हथियार छीनते हैं तो उन्हें मुठभेड़ में मार गिराने का पैटर्न होना चाहिए । 

हिरासत से भागते अपराधियों को किया ढेर

विदित हो कि पिछले कुछ समय में असम (Assam) में मुठभेड़ की बढ़ती घटनाओं पर विपक्ष ने सत्ता पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है । राज्य में हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे करीब एक दर्जन संदिग्ध उग्रवादियों और अपराधियों को कुछ वक्त पहले मार गिराया गया था । सीएम ने सुबे के पुलिस विभाग की बैठक में साफ कर दिया है कि यदि कोई आरोपी सर्विस बंदूक छीनकर भागने का प्रयास करता है या भागता है और अगर वह बलात्कारी है तो कानून ऐसे लोगों के पैर में गोली मारने की इजाजत देता है । न कि छाती में’ । लेकिन ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

मुठभेड़ का पैटर्न होना चाहिए


मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों के साथ हुई बैठक में कहा कि ब कोई मुझसे पूछता है कि क्या राज्य में मुठभेड़ का पैटर्न बन गया है, तो मैं कहता हूं अगर अपराधी पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करता है तो (मुठभेड़) पैटर्न होना चाहिए । सीएम सरमा ने कहा - अपराधी पहले गोली चलाते हैं या भागने का प्रयास करते हैं तो कानून में पुलिस को गोली चलाने की अनुमति है । CM ने कहा कि सामान्य प्रक्रिया में आरोपी पर आरोपपत्र दायर किया जाएगा और उसे दंड दिलाया जाएगा, लेकिन अगर कोई भागने का प्रयास करेगा तो उसकी इस हरकत को सहा नहीं जाएगा । 

12 अपराधी मुठभेड़ में ढेर

विदित हो कि गत मई के बाद से अब तक पुलिस ने करीब 12 संदिग्ध उग्रवादी और अपराधी मुठभेड़ में ढेर कर दिया है । पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने हिरासत से भागने की साजिश रची थी । ऐसे में मजबूरीवश उनपर गोली चलानी पड़ी । वहीं बलात्कार के आरोपियों और पशु तस्करों सहित कई अन्य मुठभेड़ में जख्मी भी हुए हैं । हाल में इस मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ है लेकिन सीएम ने साफ कर दिया है कि वह विपक्ष के दबाव में नहीं आएंगे । 

Todays Beets: