Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर , यूपी पुलिस ने कहा - गैंगस्टर को छुड़ाने की थी साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर , यूपी पुलिस ने कहा - गैंगस्टर को छुड़ाने की थी साजिश

न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश के माफिया और हाल में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सुर्खियों में आए अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद को यूपी पुलिस ने गुरुवार दोपहर एक एनकाउंट में ढेर कर दिया है । असद के साथ उसका एक साथी गुलाम भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है । यह एनकाउंटर गुरुवार दोपहर 12.30 से 1 बजे के बीच यूपी के झांसी में हुआ है । इन आरोपियों के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं । यूपी पुलिस ने इस एनकाउंटर पर कहा कि असद ने अपने पिता अतीक अहमद को छुड़ाने की साजिश रची थी , इसके लिए उसने विदेशी हथियारों का भी इस्तेजाम कर लिया था , लेकिन पुलिस ने उन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है । 

40 राउंड की हुई फायरिंग

बता दें कि राजू पाल हत्याकांड मामले के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद के मोस्ट वांटेड बेटे असद को यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने ढेर कर दिया है । लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में थी , गुरुवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली की असद झांसी में छुपा हुआ है । इनपुट मिला कि वह अपने साथी गुलाम के साथ बाइक से कहीं जाने वाला है । तभी दोनों ओर से STF की टीमों ने उन्हें घेर लिया और रोकने की कोशिश की । सरेंडर करने के बजाय दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर एसटीएफ की टीम ने  जवाबी फायरिंग की । सूत्रों की मानें तो दोनों ओर से लगभग 40 राउंड फायर किए गए ,  जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने असद और गुलाम को मार गिराया । 

स्पेशल टीमें काम कर रही हैं  


यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मिशन के लिए स्पेशल टीमें काम कर रही थीं, आज दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच सूचना के आधार पर कुछ लोगों को इंटरसेप्ट किया गया । इसमें 24 फरवरी की घटना में जिन्हें सबने देखा था वो मुठभेड़ मे घायल हुए और बाद मे उनकी मौत हो गई ।  प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि 24 फरवरी को प्रयागराज में एक दुःखद घटना हुई जिसमें यूपी पुलिस के दो बहादुर सिपाही भी शहीद हुए थे. उस समय पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई थीं । 

अतीक अहमद बोला - जो कुछ हुआ उसका जिम्मेदार मैं

इस पूरे घटनाक्रम पर अब अतीक अहमद की प्रतिक्रिया आई है । अतीक ने कहा कि यह सब जो हो रहा है , उसके चलते हो रहा है । सूत्रों के अनुसार , अतीक इस समय काफी दुख में है । 

5-5 लाख रुपये का रखा था इनाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) मामले के बाद असद और गुलाम 15 दिनों तक दिल्ली के संगम विहार में छुपे हुए थे । दिल्ली में पूछताछ करने पर STF को पता चला कि असद और गुलाम अजमेर के लिए निकल पड़े हैं । कुछ दिनों तक अजमेर में रहने के बाद दोनों झांसी के लिए निकल रहे थे । झांसी के रास्ते में घात लगाए बैठी पुलिस दोनों का इंतजार कर रही थी । लंबी मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया । आपको बता दें कि गुलाम और असद पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था ।

Todays Beets: