Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बेटे के एनकाउंटर पर पछता रहा अतीक , बोला - सब मेरी गलती , CM बोले - प्रदेश में कानून का राज 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेटे के एनकाउंटर पर पछता रहा अतीक , बोला - सब मेरी गलती , CM बोले - प्रदेश में कानून का राज 

न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश के माफिया रहे अतीक अहमद पर गुरुवार बहुत भारी पड़ा । गुरुवार सुबह जहां प्रयागराज कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड में उसे भाई अशरफ के साथ 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । वहीं दोपहर बाद यूपी एसटीएफ ने अतीक के फरार चल रहे बेटे असद को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है । असद का एनकाउंटर उस समय हुआ जब वह विदेशी हथियारों के साथ अपने साथी गुलाम को लेकर कहीं जा रहा था । एसटीएफ के जवानों ने उसे घेरकर उसे सरेंडर करने को कहा लेकिन उसके द्वारा फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में वह अपने साथी के साथ ढेर हो गया । बहरहाल, इस पूरे घटनाक्रम पर अब अतीक अहमद की प्रतिक्रिया आई है , जिसमें उसने कहा है कि यह सारी घटना उसके चलते हुई है ।

अतीक अहमद को छुड़ाने की सची थी साजिश 

यूपी पुलिस ने एनकाउंटर पर कहा है कि ये दोनों अतीक अहमद को छुड़वाने की साजिश रच रहे थे । इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि इन दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं । हालांकि पुलिस के इस बयान पर अतीक अहमद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है । मिली जानकारी के अनुसार , अतीक ने बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने पर दुख जताते हुए कहा कि यह सब मेरी करतूतों के चलते हुआ है । यह सब मेरी गलती है । सीजीएम कोर्ट में बेटे के एनकाउंटर की सूचना मिलने पर उसने यह बातें कहीं । बेटे की मौत की खबर मिलते ही अतीक ने फूटफूटकर रोना शुरू कर दिया । 


अतीक से पूछा दफन करने की जगह

इस दौरान यूपी पुलिस ने अतीक अहमद से उसके बेटे के दफन करने की जगह के बारे में पूछा गया है । ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय उसके परिवार का कोई भी शख्स बाहर नहीं है । उमेश पाल हत्याकांड का मोस्ट मांडेट असद फरार चल रहा था , जिसके बाद उसकी मां - चाची भी फरार हो गए । ऐसे में उसके दफन करने के लिए अतीक से जगह के बारे में पूछा गया है । 

यूपी ने टीम को दी बधाई

इस एनकाउंटर पर सीएम योगी ने फरार चल रहे असद को मार गिराने पर एसटीएफ की टीम को बधाई दी है । सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यूपी के माफियाओं को पाताल से भी खोजकर निकाला जाएगा । सीएम के बयान को गृह विभाग ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश में कानून का राज है । अपराधी और माफिया अब बख्शे नहीं जाएंगे । वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यह नए भारत के निर्माण की तैयारी है , इस समाज में ऐसे अपराधियों की कोई जगह नहीं है । 

Todays Beets: