Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अतीक - अशरफ को प्रयागराज कोर्ट से झटका , दोनों भाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अतीक - अशरफ को प्रयागराज कोर्ट से झटका , दोनों भाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

न्यूज डेस्क । बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज (Prayagraj) की सीजेएम कोर्ट ने गुरुवार को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) को झटका देते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । उमेश पाल मर्डर केस में पेश हुए दोनों भाइयों से अब हत्याकांड से जुड़े मामले में जांच एजेसी सवाल जवाब करेगी । ऐसी खबर है कि पुलिस ने 150 सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है । पेशी से पहले ही अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई थी । उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था । पेशी पर आने से पहले अतीक अहमद ने अपील की थी कि वह एक बार अपने बेटे अली से मिलना चाहता है । वो भी प्रयागराज की नैनी जेल में ही बंद है । 

16 दिन में दूसरी बार जेल पहुंचा

कभी प्रयागराज में खौफ का प्रयाय रहे अतीक अहमद ने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस नैनी जेल में कभी उसका सिक्का चलता था, आज वह उसी जेल में डरकर रहेगा । इस नैनी जेल में वह 16 दिन के अंदर दोबारा पहुंचा है । पूरी जेल में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । पूरी जेल CCTV कैमरों की जद में थी । बुधवार की शाम जब अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया तो उसे एक हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया । बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगे थे । उसके आस-पास खड़े पहरेदारों की कड़ी निगाह थी । 

बैरक में छूट रहे थे अतीक के पसीने


मिली जानकारी के अनुसार , जब अतीक अहमद बैरक में लाया गया तो उसके पसीने छूट रहे थे । सोते हुए वह काफी असहज था । नींद न आने के चलते वह बैरक में ही टहलता रहा । नतीजा ये हुआ कि सुबह होते-होते उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था । उसने इसकी शिकायत जेल प्रेशासन से की । इसके बाद जेल प्रशासन ने उसका चेकअप कराया। चेकअप के लिए दो डॉक्टर बुलाए गए । पता चला कि उसका ब्लड प्रेशर हाई है । डॉक्टरों ने उसे ब्लड प्रेशर कम करने के लिए दवा दी । अतीक ने डॉक्टरों को बताया कि पूरी रात सो नहीं पाया है । 

अतीक ने जेल में बंदे बेटे से मिलने की रखी मांग

जेल में अतीक की तबीयत खराब होने के बाद प्रशासन ने उसका मेडिकल दोबारा करवाया । वह इतना घबराया हुआ था कि उसे अपने बेटे की याद आने लगी । उसका दूसरा बेटा अली भी नैनी जेल में बंद है  जिसे मिलने की उसने जेल प्रशासन से गुजारिश की । हालांकि जेल प्रशासन ने उनके पास इसकी अनुमति नहीं होने की बात कही , जिसके बाद अतीक काफी उदास नजर आया । 

Todays Beets: