Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

धीरेंद्र शास्त्री अब अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में , बोले - बहुत जल्दी होगी - अच्छे खानदान  से होगी , जानें कैसी लुगाई होगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धीरेंद्र शास्त्री अब अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में , बोले - बहुत जल्दी होगी - अच्छे खानदान  से होगी , जानें कैसी लुगाई होगी

न्यूज डेस्क । बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री पिछले दिनों जहां अपने चमत्कार को लेकर सुर्खियों में रहे तो इन दिनों वह किसी अन्य कारण से ही खबरों में बने हुए हैं । असल में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान करने वाले धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं । इन खबरों पर खुद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हां हमारी शादी की इन दिनों चर्चा है और कुछ दिनों में मेरी शादी होगी । अच्छे खानदान में होगी और भगवान जाने कैसी लुगाई होगी। 

चाय पर चर्चा हो सकती है तो मेरी शादी पर क्यों नहीं

बता दें कि एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरी शादी की चर्चा चलती रहती है और बहुत पहले से चल रही है । इसमें कुछ नहीं है... भारत में जब चाय पर चर्चा हो सकती है तो हमारी शादी की चर्चा क्यों नहीं हो सकती । ये कोई बड़ी बात नहीं है... बहुत जल्दी शादी होगी ।  

हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर फिर बोले

इस दौरान एक बार फिर से उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का मुद्दा उठाया । वह बोले - पूरी दुनिया ही हिंदू है , हालांकि, हमने किसी को धमकी नहीं दी और जबरदस्ती नहीं की... हमने सिर्फ कहा कि सभी हिंदू हैं, अब जिसको मानना है वो बागेश्वर बाला जी और सभी संतों के सपोर्ट में है । जिनको नहीं मानना है वो विरोध में है । जो विरोध में हैं, हमें उनको न तो समझाना है और न ही धमकी देनी है । 


हमें राजनीति नहीं करनी, न नेता बनना है

अपने बयान में वह बोले - हम लोग अहिंसात्मक हैं, हमें राजनीति नहीं करनी । हमें न तो नेता बनना है । उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार मिला है और उसी के तहत हम अपनी बात रख रहे हैं और हिंदुओं को एक कर रहे हैं । 

उनका डर बरकरार रहेगा

इस्लामिक धर्म गुरुओं को लेकर उन्होंने कहा - जो सच सुनने का साहस रखते हैं वो हमें सपोर्ट कर रहे हैं और जो हमें सपोर्ट नहीं करता है वो उनका डर है और उनका डर बरकरार रहेगा । वो अपना जीवन किसी लक्ष्य पर केंद्रित करके नहीं जीते । हमारे कोई सपने नहीं हैं,  न ही कोई कथाकर बनने का ड्रीम है । हमारा सपना सनातन है। वह बोले -  अगर कोई बेटा अपने बात को बाप ना बोलना चाहे तो उसमें बाप की क्या गलती है, ये बेटे की गलती है । सनातन की गलती नहीं है, उनकी गलती है जो भूल गए हैं।

Todays Beets: