Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव प्रचार कर बिहार से लौटी अमीषा पटेल का आरोप - मेरा रेप हो सकता था , लोजपा उम्मीदवार ने बंधक बनाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनाव प्रचार कर बिहार से लौटी अमीषा पटेल का आरोप - मेरा रेप हो सकता था , लोजपा उम्मीदवार ने बंधक बनाया

नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार के लिए गईं अभिनेत्री अमीषा पटेल का एक ऑडियो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें उन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया है । अमीषा इस ऑडियो मैसेज में बताया कि वह एक समय बॉलीवुड में काम कर चुके लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान की पार्टी के नेता प्रकाश चंद्रा के चुनाव प्रचार कर रही थीं, लेकिन दबंग नेता ने उन्हें और उनकी टीम को जमकर धमकाया । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में रहने के दौरान उनका रेप हो सकता था । वह इस दंबग नेता के डर से वहां कुछ नहीं बोली , लेकिन मुंबई आते ही इस नेता का सच देश के सामने आना ही चाहिए । वहीं अमीषा पटेल के आरोपों को प्रकाश चंद्रा ने बेबुनियाद करार देते हुए इसे महज पैसे हड़पने के लिए साजिश बताया।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान में शामिल होने अमीषा पटेल बिहार गई थीं। उन्होंने लोजपा नेता प्रकाश चंद्रा के चुनाव प्रचार में मदद की । उन्होंने पहले अपने ऑडियो संदेश में कहा कि इस बार बिहार में बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस हुआ । वो इस ऑडियो में LJP नेता प्रकाश चंद्रा के कैंपेन के सिलसिले में बात कर रही हैं । हालांकि बाद में अमीषा ने मीडिया से भी बात की है । 

उन्होंने लोजपा उम्मीदवार पर आरोप लगाया कि मैं एक मेहमान के तौर पर डॉ. प्रकाश चंद्रा के यहां गई थी । लेकिन वह बहुत खतरनाक हैं , वह लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और धमकाते हैं । मेरे और मेरी टीम के साथ भी ऐसा ही हुआ । गत शाम मुंबई लौटने उन्होंने मुझे धमकी भरे मैसेज और कॉल किए कि मैं उनका सच लोगों को न बताऊं । 

हालांकि इससे इतर , अमीषा पटेल ने बताया कि मैं पटना से डॉ. प्रकाश चंद्रा के चुनाव कैंपेन में 3 घंटे उनके साथ रही । उसी शाम को मेरी मुंबई की फ्लाइट थी , लेकिन मुझे वापस नहीं जाने दिया गया। मुझे एक गांव में रखा गया और धमकी दी कि अगर मैं उनकी बात नहीं मानी तो वह मुझे वहीं पर छोड़ जाएंगे । 


अभिनेत्री का कहना है कि उसे धमकाया जा रहा है कि उसके खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे , लेकिन वह उनके बारे में अच्छी बाते कहे । अमीषा ने कहा कि बिहार में मुझे जदयू उम्मीदवार और उनके साथ मौजूद लोगों की वजह से हमेशा जान का खतरा महसूस हुआ । ऐसे में बस हमने उनकी कही बातों को माना । 

वहीं इन आरोपों पर डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि अमीषा के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। स्थानीय पुलिस भी उनकी सुरक्षा में थी , उनके द्वारा लगाए गए आरोपों से साजिश की बू आ रही है । उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जैसा वो कह रही हैं । क्या बिहार में कलाकार लोग नही है । सोनाक्षी सिन्हा भी यहीं की हैं । असल में एयरपोर्ट पर इनसे पप्पू यादव मिले और इऩके बीच 15 लाख का एक सौदा हुआ है । उन्होंने कहा - अमीषा पटेल के पीएम ने पैसे के बदले मेरे पक्ष में दूसरा वीडियो डालने की बात कही, लेकिन इसके लिए 10 लाख रुपये मांगे । चंद्रा ने कहा कि मैं एक पढ़ा लिखा व्यक्ति हूं । सज्जन लोगों के साथ उठता बैठता हूं। उन्हें हमारे लोगों के साथ पुलिस ने पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई , इसके बावजूद वह बेबुनियाद आरोप लगा रहीं हैं । यह चुनावी साजिश का हिस्सा हो सकता है । 

 

Todays Beets: