Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Bihar Cabinet Expansion - नीतीश कैबिनेट का हो रहा विस्तार , इन्हें मिली मंत्रिमंडल में जगह , पढ़ें लिस्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Bihar Cabinet Expansion - नीतीश कैबिनेट का हो रहा विस्तार , इन्हें मिली मंत्रिमंडल में जगह , पढ़ें लिस्ट

पटना । बिहार में पिछले दिनों हुए सियासी घमासान के बाद आज मंगलवार को नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हो रहा है । सुबह 11.30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं । राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे । ऐसी खबर है कि नीतीश के मंत्रिमंडल में 31 नए मंत्री शामिल होंगे । कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है। इसके मद्देनजर 8 यादव, 4 मुसलमान, 6 दलित और 6 ऊंची जाति से मंत्री होंगे । हालांकि  नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के रूप में 10 अगस्त को ही शपथ ले चुके हैं। 

तेजप्रताप भी आरजेडी कोटे से शपथ लेंगे 

पार्टी सूत्रों के अनुसार , तेज प्रताप समेत (Tej Pratap yadav) आरजेडी (RJD) कोटे से 16 मंत्री शपथ लेंगे । इसके अलावा जेडीयू (JDU) से 11 और कांग्रेस के 2 मंत्री शामिल होंगे । वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) से एक विधायक को मंत्री बनाने का फैसला हुआ है । इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक को भी शपथ का न्यौता मिला है। 

आरजेडी कोटे के 16 मंत्रियों की लिस्ट

- तेज प्रताप यादव

-आलोक मेहता

-अनीता देवी

-सुरेंद्र यादव

-चंद्रशेखर

-ललित यादव

-जितेंद्र राय

-रामानंद यादव

-सुधाकर सिंह

-कुमार सर्वजीत

-सुरेंद्र राम

-शमीम अहमद

-शहनवाज

-मो. इसराइल मंसूरी

-कार्तिक सिंह

-समीर महासेठ


जेडीयू के 11 विधायक बनेंगे मंत्री

वहीं 45 विधायकों वाली जेडीयू के 11 विधायक मंत्री बनाए जाएंगे, यानी विधायकों की संख्या के आधार पर आरजेडी का पलड़ा भारी है । मिली जानकारी के अनुसारजेडीयू के कोटे से ...

विजय चौधरी

बिजेंद्र यादव

अशोक चौधरी

शीला मंडल

श्रवण कुमार

संजय झा

लेशी सिंह 

जमा खान 

जयंत राज

मदन सहनी 

सुनील कुमार को मंत्री बनाया जाएगा ।

 

कांग्रेस और HAM से मंत्री

इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में आज कांग्रेस से आफाक आलम और मुरारी गौतम भी मंत्री बनेंगे, जबकि HAM से मांझी के बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया जाएगा । 

 

लेशी सिंह का आया बयानइस सबसे इतर , जेडीयू कोटे से मंत्री बनने से पहले लेशी सिंह का बयान आया है ।  उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया । कहा कि महागठबंधन सरकार अच्छी चलेगी. विकास की गति बढ़ेगी और मजबूती से काम होगा । 

कुशवाह का नाम नहीं 

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है । लिस्ट में उनका नाम नहीं है. वे दिल्ली गए हुए हैं । देखना होगा कि अंतिम समय तक इसमें किसी तरह का कोई फेरबदल होता है या नहीं । 

Todays Beets: