Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की दस्तक , 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए , अलर्ट जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की दस्तक , 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए , अलर्ट जारी

नई दिल्ली । देश में बर्ड फ्लू का संक्रमण धीरे धीरे फैलता जा रहा है । इसी क्रम में अब दिल्ली भी बर्ड फ्लू की चपेट में आ गया है । इसके साथ दिल्ली देश का 8वां राज्य बन गया है , जहां अब लोगों को बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचने की जरूरत है । इससे पहले सरकार ने गाजीपुर की मुर्गामंडी को 10 दिन के लिए बंद करवा दिया है । असल में दिल्ली में मरी मिली चिड़ियाओं के 8 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे , जो पॉजिटिव आए हैं । इसी क्रम में एक नया राज्य उत्तर प्रदेश भी जु़ड़ गया है, जहां कानपुर के चिड़ियाघर में मरे पक्षियों के सैंपल पॉजिटव आने से लखनऊ तक हड़कंप है । इस सबके बाद सतर्कता बढ़ाने के साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है । 

विदित हो कि देश में अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है । मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं । इसके साथ ही अब  दिल्ली से मरे हुए पक्षियों के 8 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, जालंधर भेजे गए 8 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं ।

इसी क्रम में कानपुर के चिड़ियाघर में मरे पक्षियों के सैंपल पॉजिटव आने से लखनऊ तक हड़कंप है । कानपुर के चिड़ियाघर में चार मरे पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इसके बाद चिड़ियाघर को सील कर दिया गया । कानपुर चिड़ियाघर में दो दिनों में 10 पक्षी मरे मिले। कानपुर प्रशासन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया, जहां लोगों के आने पर भी मनाही है। 


वहीं लखनऊ चिड़ियाघर को लेकर भी चिंता जताई जा रही है । इसके साथ ही बर्ड फ्लू के बढ़ते दायरे के बाद नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान अलर्ट पर है । चिड़ियाघर में सभी पक्षियों के बाड़े को सैनिटाइज किया जा रहा है । एहतियातन खाने में विटामिन और मिनरल की मात्रा बढ़ा दी गई । 

इससे पहले , मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले जिलों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है ।  मंदसौर और नीमच में भी वायरस की पुष्टि हुई है । इंदौर के एक पॉल्ट्री फॉर्म में साढ़े चार सौ मुर्गियों को मार दिया गया है । . अब तक राज्य के 9 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें  इंदौर, मंदसौर, आगर-मालवा, नीमच, देवास, उज्जैन, खांडवा, खरगौन और गुना जिले शामिल हैं । 

बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ में 25 दिसंबर को पहली बार बर्ड फ्लू की खबर सामने आई थी । इनमें सवाई माधोपुर, पाली, दौसा और जैसलमेर भी शामिल है । सवाई माधोपुर में मरे कौओं में बर्ड फ्लू का एच 5 स्ट्रेन मिला ।

Todays Beets: