Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बने , कांग्रेस - पाकिस्तान की बोली एक जैसी – जेपी नड्डा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बने , कांग्रेस - पाकिस्तान की बोली एक जैसी – जेपी नड्डा

नई दिल्ली । अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले राहुल गांधी एक बार फिर से विवादों में हैं। इस सबके बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनपर जमकर हमला बोला है । नड्डा ने क वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी जमकर निशाना साधा । लंदन में दिए गए उनके कथित देशविरोधी बयान को लेकर उन्होंने कहा- दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है। जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देश विरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं । राहुल गांधी को देश और संसद से माफी मांगनी ही होगी ।  

विदेश में भारत का अपमान कर रहे

राहुल गांधी पर सीधा सीधा कटाक्ष मारते हुए उन्होंने कहा – एक ओर देश पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है । देश में इस समय जी20 की बैठकें हो रही हैं, लेकिन राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं । मैं  उनसे इसके पीछे उनकी मंशा जानना चाहता हूं?

भारत को बदनाम कर रहे हैं

नड्डा ने कहा, राहुल गांधी अपने देश को बदनाम कर रहे हैं, भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी की भाषा एक जैसी ही है, पकिस्तान और कांग्रेस की भाषा भी एक जैसे ही है, और इस देश की जनता जनता कांग्रेस के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी । राहुल गांधी को इस पाप के लिए देश से माफ़ मांगनी होगी।


बहुमत वाली सरकार के खिलाफ देशविरोधी बातें

इस दौरान जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का एक निर्वाचित बहुमत वाली सरकार के खिलाफ देशविरोधी बातें कहना भारत के 130 करोड़ भारतीयों का अपमान है । विदेशी धरती पर राहुल गांधी का ये कहना कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और इस पर यूरोप-अमेरिका को हस्तक्षेप करना चाहिए, भारत जैसे देश के लिए इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है ।

राहुल बताएं आखिर उनका इरादा क्या है

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी ही बताएं कि वह चाहते क्या हैं । आपने भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए दूसरे देश के दखल की मांग की है, इसके पीछे आपका क्या इरादा है? नड्डा ने दावा किया, किसी दूसरे देश से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की मांग करना भारत की संप्रभुता पर हमला है । मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि यूरोप और अमेरिका से भारत के घरेलू मामलों में दखल देने के पीछे उनकी क्या मंशा है?

 

Todays Beets: