Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेपी नड्डा फिर ममता को चुनौती देने बंगाल पहुंचे , थोड़ी देर में शुरू होगा ''एक मुट्ठी चावल'' कैंपेन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेपी नड्डा फिर ममता को चुनौती देने बंगाल पहुंचे , थोड़ी देर में शुरू होगा

कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे । राज्य के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज उन्होंने बंगाल के बर्दमान जिले में एक मुट्ठी चावल संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इतना ही नहीं वह एक रैली भी निकाल रहे हैं । हालांकि पिछली बार उनके बंगाल दौर में उनके काफिले पर हुए हमले को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । बर्दमान के कटवा में वह एक शो करेंगे , जिले लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है । 

विदित हो कि 9 दिसंबर के ठीक एक महीने बाद यानी 9 जनवरी को आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोबारा पश्चिम बंगाल पर हैं । सुबह नड्डा ने राधा गोविंदो मंदिर के दर्शन के साथ बर्दवान के दौरे की शुरुआत की। हालांकि आज दोपहर का खाना भी वो किसान के घर पर करेंगे । दोपहर में सर्बमंगला मंदिर में पूजा के बाद वह बर्दमान की सड़कों पर उतरने को तैयार हैं । वह थोड़ी देर में अपना 9 किमी रोड शो करेंगे ,  जो क्लॉक टावर से शुरू होकर लार्ड कर्जन गेट कर चलेगा ।  

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी काफी अहम होने वाला है क्योंकि नड्डा ने अपना एक मुट्ठी चावल कार्यक्रम की शुरुआत की है , जिसमें नड्डा किसानों के घर-घर जाकर एक मुट्ठी चावल लेंगे । यह कार्यक्रम में 24 जनवरी तक चलेगा । किसानों से लिए चावल से भाजपा 25 से 30 जनवरी तक कम्युनिटी किचन चलाएगी , जिसमें किसानों और गरीबों को खाना मिलेगा ।


असल में भाजपा के इस एक मुट्ठी चावल कैंपेन की मदद से पार्टी पश्चिम बंगाल के 23 जिलों के 74 लाख किसानों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। भाजपा का यह कैंपेन एक मुट्ठी चावल (Ek Mutthi Chawal) पश्चिम बंगाल (West Bengal) की चुनावी राजनीति में भाजपा (BJP) का नया प्रयोग है । 

विदित हो कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बर्धमान जिले को दुनिया में 'धान का कटोरा' माना गया है । 2017 में यहां के चावल को GI टैग मिला था । भाजपा जनवरी माह को किसान सुरक्षा माह के रूप में मना रही है ।

Todays Beets: