Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

विकास दुबे नहीं बचा था , अब अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो हैरानी नहीं होगी - भाजपा सांसद सुब्रत पाठक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विकास दुबे नहीं बचा था , अब अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो हैरानी नहीं होगी - भाजपा सांसद सुब्रत पाठक

न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सासंद सुब्रत पाल ने एक अटपटा बयान दिया है । उन्होंने यूपी में जारी सियासी हालात और उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आने के बाद एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि यूपी में जब विकास दुबे नहीं बच सका तो क्या अतीक अहमद बच जाएगा । उन्होंने कहा कि विकास दुबे के बाद अगर रास्ते में अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी । उन्होंने कहा कि भगवान ने विकास दुबे को निपटाया तो अब अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाने पर हैरानी नहीं होगी । 

उमेशपाल की हत्या सरकार पर हमला

सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल समेत पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है । याद रखो जब गैंगस्टर विकास दुबे नहीं बचा तो इस दुर्दांत (अतीक अहमद) का क्या होगा । यह बताने की कोई जरूरत भी नहीं है । अब अगर गाड़ी अतीक अहमद की भी पलट जाए तो मुझे हैरान नहीं होगी । 

मददगारों पर चल रहा बुलडोजर


विदित हो कि उत्तर प्रदेश में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या शुक्रवार को हुई थी। इसके बाद से राज्य में सियासी बयानबाजी बहुत तीखी हो गई है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कह दिया कि वह राज्य में माफिया और आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे । इसके बाद से पुलिस प्रशासन जहां उमेशपाल के हत्यारों की खोज में जुटी हुई है , वहीं उनके मददगारों के घर पर बुलडोजर चल रहे हैं । 

अतीक अहमद से होगी पूछताछ

विदित हो कि इस समय अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है । उस पर सौ से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं । लूट , हत्या , अपहरण , फिरौती , अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त समेत कई मामलों में वह दोषी भी साबित हुए हैं । खुद अतीक अहमद की पत्नी ने अपने पति की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा है । 

पूर्व की सरकारों पर आरोप

सुब्रत पाठक ने कहा - अगर समय रहते अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई हुई होती तो आज ये दिन नहीं आता । पहले की सरकारों में आतंकी पाकिस्तान ने भारत में आते थे , वारदात को अंजाम देते थे , जो पकड़े जाते थे उन्हें बिरयानी खिलाई जाती थी । आज शासन बदल गया है आज देख लिजिए क्या होता है । जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई है और आतंकवाद और डर के माहौल को दूर करने के लिए सत्ता सौंपी है तो गरीब शोषित बंचितों को न्याय दिलवाया जा रहा है । जो उत्तर प्रदेश के चुने हुए विधायक ही हत्या कर दे , उसके साथ क्या होना चाहिए , अब उसे मिट्टी में न मिलाया जाए तो क्या किया जाए....बाकि आप इस बारे में युपी के सीएम से पूछ लें उन्होंने ही आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही है ।  

Todays Beets: