Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Hyderabad: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, इन अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Hyderabad: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, इन अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार दोपहर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू हुई। इस बैठक में पूरे देश से आए करीब साड 300 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में GST समेत भारत को एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने पर भी चर्चा होगी। 

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की राष्ट्रीय  कार्यकरणी की दो दिवसीय बैठक  में दो एवं मुद्दों पर मंथन होगा, जिसमें पहले चरण में राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे से लेकर महाराष्ट्र में हाल में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर भी मंथन किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में देश की अर्थव्यवस्था से लेकर जीएसटी के कुछ अहम मुद्दों को लेकर भी चर्चा होगी। 

यह दो दिवसीय बैठक आज पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन से शुरू हुई। इस बैठक को लेकर सूत्रों का कहना है कि बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव सहित दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।  राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू के नामांकन का जिक्र होने की भी संभावना है।  

वही ये भी खबरे हैं कि  इस बैठक में तैलंगना सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अन्य ‘‘भ्रष्ट और परिवारवादी’’ दलों को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।यह बैठक ऐसे समय में शुरु हो रही है, जब एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने पार्टी की निंलबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कड़ी आलोचना की। यह बैठक रक्षा सेवाओं में भर्ती की नयी ‘‘अग्निपथ योजना’’ के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में भी हो रही है। 


बैठक का समापन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से रविवार को होगा। इस संबोधन के जरिए प्रधानमंत्री भाजपा के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे। 

 

 

Todays Beets: