Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस पर नड्डा का प्रहार , बोले शहजादे ''अभिनंदन'' को लेकर अपने भरोसेमंद देश पाकिस्तान की सुन ले, आंखें खुल जाएंगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस पर नड्डा का प्रहार , बोले शहजादे

नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पाकिस्तानी संसद में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर दिए गए बयान के बाद अब कांग्रेस और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है । नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों । वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें । उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही । कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही।

बता दें कि पाकिस्तानी संसद में अभिनंदन की रिहाई को लेकर बयान देते हुए पाकिस्तान के नेताओं ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के कई आला अफसरों ने कांपते हुए कहा था कि अगर अभिनंदन को नहीं छोड़ा गया तो भारत रात 9 बजे पाकिस्तान पर हमला करने जा रहा है । असल में बालाकोट स्ट्राइक के बाद विंग कमांडर अभिनंदन के उसपार जाने और पाकिस्तान के अभिनंदन के छोड़ने के मसले पर संसद में बयान दिया जा रहा था , जिसपर पाकिस्तानी नेताओं ने अपने बयान में भारतीय सेना के हमले से डरने की बात कबूली है । 

पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, 'उस समय पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे । भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था. बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था।' उन्होंने कहा, 'विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कांप रहे थे । अभिनंदन को लेकर वो कह रहे थे कि खुदा के वास्ते उसे जाने दें । पाकिस्तान को डर था कि अगर फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन को रात 9 बजे तक रिहा नहीं किया गया तो भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा ।'


पाकिस्तानी संसद में वहां के नेताओं के इस कबूलनामे के बाद भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधा । नड्डा ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भले ही अभिनंदन को छोड़ने के पीछे यह जताते रहे हों कि वह भारत पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध के हितैषी हैं , लेकिन अब वहां के नेताओं ने ही संसद में साफ कर दिया है कि उन्होंने मोदी सरकार के डर के चलते अभिनंदन को छोड़ा था ।  

जेपी नड्डा ने इसी बहाने राफेल के मसले पर भी राहुल को घेरा। वह बोले हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके । लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है । 

Todays Beets: