Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं TMC प्रमुख ममता बनर्जी , अपने लिए नई सीट खोज में जुटीं  - जेपी नड्डा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं TMC प्रमुख ममता बनर्जी , अपने लिए नई सीट खोज में जुटीं  - जेपी नड्डा

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार अपना विधानसभा चुनाव हार रही है। नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद वह अब अपने लिए नई सीट देख रही हैं , जहां से वह जीत सके । लेकिन इस सबके बीच यह तय है कि इस बार बंगाल की जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का फैसला ले लिया है । इस बार बंगाल के नतीजे चौंकाने वाले होंगे । इसी तरह असम और केरल में भी भाजपा पड़ी पार्टी बनकर उभरेगी । 

विदित हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा असम और पश्चिम बंगाल (Assam-West Bengal Assembly Elections 2021) में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है । उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण की वोटिंग में अब तक तो यह बात साफ हो गई है कि इस बार भाजपा को एकतरफा वोट पड़ रहे हैं । 

उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ममता सरकार को हटाने के लिए बेचैन है । विधान सभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग के बाद साफ हो गया है कि टीएमसी (TMC) जाने वाली है और भाजपा आ रही है। हमारी जीत निश्चित है । उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की दूसरी विधान सभा सीट तलाश रही हैं । उनके लोगों ने ही मुझे ये बताया । यह तय है कि वह इस बार नंदीग्राम से चुनाव हार रही है और इसकी जानकारी इस बार उन्हें भी है । 


वहीं असम चुनावों पर बात करते हुए वह बोले - कांग्रेस ने असम के लोगों के लिए सीसीए पर 5 गारंटी स्कीम बनाई है । मुझे समझ नहीं आता ये कौन लोग हैं जो ऐसी गारंटी स्कीम बनाते हैं, उनके पास कितना कम नॉलेज है । क्या कोई राज्य पार्लियामेंट के कानून को बदल सकता है । ऐसे लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं । ये उनके मानसिक दिवालियापन को दिखाता है । असम के लोगों ने बीजेपी-एनडीए को सपोर्ट करने का मन बना लिया है ।

वह बोले - 50 साल से बोडो उग्रवाद की समस्या थी । इस सबके चलते हजारों लोग मारे गए । पीएम मोदी राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने इस समस्या को सुलझा दिया । असम के सीएम ने इसे लागू किया । हम लोगों की उम्मीद पर खरे उतरे । 

उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा - राहुल गांधी को असम के कल्चर के बारे में बहुत कम नॉलेज है । वो बदरुद्दीन अजमल के साथ मिलकर अवसरवाद की राजनीति कर रहे हैं । असम की पहचान श्रीमंत शंकरदेव, भूपेन हजारिका और गोपीनाथ बोरदोलोई हैं या फिर वो हैं । 

Todays Beets: