Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएम पद से इस्तीफा देंगे बीएस येदियुरप्पा! , जानें क्या है कारण और कौन होगा कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री

अंग्वाल न्यूज डेस्क

सीएम पद से इस्तीफा देंगे बीएस येदियुरप्पा! , जानें क्या है कारण और कौन होगा कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री

नई दिल्ली । खबर है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद से जल्द इस्तीफा दे सकते हैं । मिली जानकारी के अनुसार , अपनी सेहत और बढ़ती उम्र के चलते वह जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं । हालांकि खुद येदियुरप्पा ने अभी इन बातों को खारिज कर दिया है , लेकिन सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों इस मुद्दे पर चर्चा हुई है । उनका कहना है कि अपनी खराब सेहत और बढ़ती उम्र के चलते येदियुरप्पा को काम करने में परेशानी हो रही है । ऐसे में उनका लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहना संभव नहीं है । भले ही आज येदियुरप्पा ने इसे खारिज किया हो , लेकिन जल्द सरकार इस पर फैसला ले सकती है ।

बता दें कि कर्नाटक के 78 वर्षीय मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पिछले कुछ समय से अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं । शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी । इसके बाद आज उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की । सूत्रों का कहना है कि नड्डा से भी उन्होंने अपने इस्तीफे की बात दोहराई है । इस पर भाजपा आलाकमान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला लिया जाएगा। 

भाजपा की ओर से येदियुरप्पा को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही विधायक दल की बैठक होगी , लेकिन तब तक उन्हें अपने पद पर बने रहना होगा । हालांकि अब भाजपा के सामने यह भी सवाल खड़ा हो गया है कि अब सुबे का नया मुख्यमंत्री कौन होगा । 


सूत्रों का कहना है कि येदियुरप्पा को आश्वासन देने के सा्थ ही भाजपा ने विकल्प खोजना भी शुरू कर दिया है । एक-दो दिन में मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा । ऐसी खबर है कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की रेस में सबसे प्रमुख नाम प्रह्लाद जोशी का है । वह मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और उत्तर कर्नाटक से सांसद हैं । दूसरा बड़ा नाम बीएल संतोष का जो लंबे समय तक संगठन मंत्री रहे हैं । फिलहाल वह भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हैं । इसके साथ ही डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवदी का नाम भी सामने आया है । 

विदित हो कि साल 2018 में कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन विपक्ष के गठबंधन कर लेने के चलते भाजपा सत्ता में काबिज नहीं हो सकती थी । हालांकि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बाद कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे हुए । इसके बाद 26 जुलाई 2019 को बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के सीएम बने ।  

Todays Beets: