Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उपचुनाव - भाजपा को झटके पांचों सीटों पर विपक्षी जीते ,  शत्रुघ्न सिन्हा -बाबुल सुप्रियो की जीत पर TMC का उपद्रव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उपचुनाव - भाजपा को झटके पांचों सीटों पर विपक्षी जीते ,  शत्रुघ्न सिन्हा -बाबुल सुप्रियो की जीत पर TMC का उपद्रव

नई दिल्ली । देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं । इन उपचुनावों में भाजपा को करार झटका लगा है । गत 12 अप्रैल को इन सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें जहां भाजपा पांचों सीटें हार गई है । इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की है । दोनों ही नेता भाजपा से अलग होकर टीएमसी में शामिल हुए हैं । वहीं बिहार के बोचहां सीट से राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने जीत हासिल की है । इसी क्रम में महाराष्ट्र के कोल्हापुर और छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी निर्णायक बढ़त बना चुके हैं । 

बाबुल सुप्रीयो 50,722 वोटों से जीते

विदित हो कि बंगाल की बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की है । 19वें और फाइनल राउंड में बाबुल सुप्रियो को 50 हजार 722 वोट मिले । बाबुल सुप्रियो ने 9 हजार 904 वोटों से जीत हासिल की । दूसरे नंबर पर सीपीआई-एम के प्रत्याशी रहे ।  उन्हें 30 हजार 818 वोट जबकि तीसरे स्थान पर भाजपा के प्रत्याशी को 12 हजार 967 वोट मिले ।  

शत्रुघ्न सिन्हा ने दी अग्निमित्रा पॉल को शिकस्त

इसी क्रम में आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिंहा ने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल को हरा दिया है । अपने दोनों उम्मीदवारों की जीत पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए इसे नए साल का तोहफा करार दिया है । हालांकि इस बीच टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा की कार पर पथराव किया है । टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उस वक्त पथराव किया जब अग्निमित्रा पॉल काउंटिंग सेंटर से बाहर आ रहीं थीं । पथराव के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा के बीच भाजपा प्रत्याशी को वहां से निकाला । 


अभिषेक बनर्जी बोले - उत्पीड़कों से मुक्त भारत की ओर कदम

अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नफरत फैलाने वालों और उत्पीड़कों से मुक्त भारत की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए आसनसोल और बालीगंज को धन्यवाद । आपकी (जनता) भलाई हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है । 

कोल्हापुर उत्तर सीट पर निर्णायक बढ़त 

महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती अंतिम चरण में है । अभी तक के रुझानों में कांग्रेस की उम्मीदवार जयश्री जाधव भाजपा उम्मीदवार सत्यजीत कदम से आगे चल रही हैं । यह सीट चंद्रकांत जाधव के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई थी कांग्रेस ने यहां से चंद्रकांत जाधव की पत्नी जयश्री जाधव को भी मैदान में उतारा था ।

Todays Beets: