Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन , कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन , कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती 

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान का गुरुवार को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया । वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था । राम विलास पासवान के पुत्र और लोजपा नेता चिराग पासवान ने इस बात की पुष्टि की है । उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा - आई मिस यू पापा , मुझे पता है आप जहां भी होंगे , आप मेरे साथ रहेंगे । उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय केबिनेट ने दुख प्रकट किया है ।  

विदित हो कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पिछले कुछ समय से दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था । कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का एक ऑपरेशन भी हुआ था । हाल में उनके पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि आने वाले दिनों में उनके पिता का एक और ऑपरेशन किया जाना था । 


रामविलास पासवान की पहचान देश के उन नेताओं में होता था , जिनके पास  5 दशक से ज्यादा समय का संसदीय अनुभव था । वह 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे । उन्हें भारतीय राजनीति का ऐसा नेता माना जाता है जो बहुत जल्द ही हवा का रुख पहचान लेते थे । वह जिसके साथ चले जाते थे , उसकी केंद्र में सरकार बन जाती थी । 

कभी कांग्रेस की सत्ता के खिलाफ इमरजेंसी के दौरान वह जेल गए तो उसी की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे । तब जो भाजपा उनकी नीतियों का विरोध करती थी उसी एनडीए की सरकार में पासवान मंत्री भी रहे । 

Todays Beets: