Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंजाब - अमरिंदर सिंह ने CM पद से दिया इस्तीफा , कहा- मुझ पर संदेह किया गया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंजाब - अमरिंदर सिंह ने CM पद से दिया इस्तीफा , कहा- मुझ पर संदेह किया गया

नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस में जारी गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया है । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार पार्टी के भीतर उनके खिलाफ जारी लॉबिंग को खत्म करते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है । अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया । इस दौरान खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है । वहीं इस्तीफा देकर बाहर निकले अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझ पर संदेह जताया गया था , इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है । मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। 

हाईकमान ने कहा इस्तीफा देने को

विदित हो कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जारी गतिरोध के चलते आज अमरिंदर सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है । पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू पर दांव खेला । खबर ये मिल रही है कि कांग्रेस आलाकमान ने ही अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को इस्तीफा देने को कहा है । हालांकि खुद कैप्टन ने अपने खिलाफ होती लॉबिंग को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात करते हुए अपने इस्तीफे की बात कही थी । 

सुनील जाखड़ होंगे नए सीएम!इस बीच खबर है कि सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं ।  आज सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, 'राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के विवाद को सुलझाने के लिए जो कदम उठाया है उस साहसी निर्णय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है । इसके साथ ही अकालियों को झकझोर कर रख दिया है । '


अमरिंदर के समर्थन भी सक्रिय हुए

इस दौरान सीएम अमरिंदर सिंह के सोनिया गांधी से बात करके इस्तीफे की पेशकश करने संबंधी खबरों के बीच कैप्टन के समर्थन भी सक्रिय हो गए हैं। हंगामे के बीच खुद अमरिंदर सिंह राज्यसभा सांसद प्रताप बाजवा, लोकसभा सांसद गुरजीत औजला, जसबीर डिम्पा, विधयाक राणा गुरजीत, राणा गुरमीत सोढ़ी और अन्य विधायको से फ़ोन पर बातचीत कर रहे हैं । 

कांग्रेस छोड़ सकते हैं अमरिंदरइस दौरान इन बातों के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर अपना इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं । हालांकि कैप्टन अब किसी तरह की बगावत करेंगे इस बात के कयास कम ही लग रहे हैं क्योंकि अब कैप्टन 78 साल के हो गए हैं ।  उन्हें कांग्रेस ने पर्याप्त समय भी दिया है । 

Todays Beets: