Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विवादित ढांचा केस : जस्टिस यादव बोले- जिन्हें आरोपी बनाया गया , वो तो भीड़ को रोक रहे थे, यह अचानक हुई घटना थी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विवादित ढांचा केस : जस्टिस यादव बोले- जिन्हें आरोपी बनाया गया , वो तो भीड़ को रोक रहे थे, यह अचानक हुई घटना थी

लखनऊ । विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में आरोपी बनकर पिछले करीब 27 सालों तक रहे 32 लोगों को सीबीआई के विशेष जज एसके यादव ने बड़ी राहत दी । हालांकि इस मामले में कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था , लेकिन बुधवार को जब सीबीआई कोर्ट के जज ने अपना फैसला सुनाया तो 17 लोगों को निधन हो चुका है । कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए साफ किया कि इस मामले में मौजूदा सबूतों के आधार पर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता । उन्होंने विवादित ढांचा गिराए जाने को साजिश कहने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह महज कारसेवकों का काम था । जब तक इन लोगों को आरोपी बनाया गया तो इन लोगों ने तो कारसेवकों को रोकने का काम किया था । 

बता दें कि विवादित ढांचा गिराए जाने के 28 साल बाद आखिरकार सीबीआई के विशेष जज एस के यादव ने अपने करियर का ऐतिहासिक और आखिरी फैसला सुनाया । आज वो इस फैसले को सुनाने के बाद रियाटर हो रहे हैं । अपने फैसले में उन्होंने कहा कि सिर्फ तस्वीरों से कुछ साबित नहीं होता है । इस मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई, फोटो, वीडियो, फोटोकॉपी को जिस तरह से साबित किया गया वह साक्ष्य में ग्राह्य नहीं है । 


करीब 2300 पन्नों के जजमेंट में जस्टिस एसके यादव ने कहा - सिर्फ तस्वीरों के आधार पर ही किसी को दोषी नहीं बनाया जा सकता है । सभी आरोपियों ने विवादित ढांचे को बचाने की कोशिश की । वहां भारी संख्या में कारसेवक आ पहुंचे थे , जिन्होंने ढांचे को ढहा दिया । इसके बाद जिन 49 लोगों का नाम शामिल किया गया, उन्होंने भीड़ को काबू करने की कोशिश की । 

उन्होंने अपने फैसले में कहा कि ये घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, संगठन के द्वारा कई बार रोकने का प्रयास किया गया । ये घटना अचानक ही हुई थी। 

Todays Beets: