Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चेन्नई - CBSE स्कूल की परीक्षा में दिल्ली में हंगामा करने वाले किसानों को ''उपद्रवी'' कहा , पूछे निपटने के उपाय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चेन्नई - CBSE स्कूल की परीक्षा में दिल्ली में हंगामा करने वाले किसानों को

चेन्नई । दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों के हिंसक प्रदर्शन को लेकर चेन्नई के एक प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल में परीक्षा के दौरान सवाल पूछे गए । असल में स्कूल की दसवीं क्लास की अंग्रेजी भाषा और साहित्‍य के पेपर में 'लेटर टू एडिटर' फॉर्मेट में लिखे सवाल में प्रदर्शनकारियों को 'violent maniacs' (हिंसक उन्‍मादी) कहा गया । इतना ही नहीं इस पेपर में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा की जानकारी देते हुए छात्रों से ऐसे उपद्रवियों से निपटने पर विचार मांगे गए । 

बता दें कि स्कूल की 11 फरवरी को आयोजित अंग्रेजी भाषा और साहित्‍य के पेपर में 'लेटर टू एडिटर' फॉर्मेट में लिखा था कि आप अपने शहर के एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखे जिसमें हिंसा करने वाले उपद्रवियों के कृत्य की निंदा की जाए । ये वो लोग हैं जिन्हें यह समझाने की जरूरत है कि व्यक्तिगत हित से पहले देशहित आता है । सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा , पुलिसकर्मियों पर हमला करना और राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करना ऐसे अपराध हैं , जिन्हें किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता । 


इस दौरान छात्रों से पूछा गया कि वे ऐसे हिंसक उपद्रवियों से निपटने के उपाय बताएं । उनसे पूछा गया कि ऐसे उपद्रवियों से कैसे निपटा जाए , जो बाहरी ताकतों के प्रभाव में आकर हिंसक हो जाते हैं । 

स्कूल के पेपर में छात्रों से इस तरह के सवाल पूछने का मामला अब विवादों में आ गया है । अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है । इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में भी तेजी से प्रक्रियाएं बढ़ती जा रही हैं ।  

Todays Beets: