Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन में कोरोना से हाहाकार पर एक्सपर्ट बोले - विदेशों से लौट रहे लोगों के लक्षणों पर रखनी होगी नजर , बढ़ सकती है दहशत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन में कोरोना से हाहाकार पर एक्सपर्ट बोले - विदेशों से लौट रहे लोगों के लक्षणों पर रखनी होगी नजर , बढ़ सकती है दहशत

न्यूज डेस्क । कोरोना महामारी को लेकर भारत में लगभग हर के प्रोटोकॉल की मात्र औपचारिकता ही रह गई है , लेकिन हाल के दिनों में चीन से कोरोना महामारी को लेकर आ रही खबरों ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में दहशत लाने का काम शुरू कर दिया है । असल में कोरोना वायरस का विस्फोट एक बार फिर से चीन में हो गया है । जो खबरें सामने आ रही हैं , उनके अनुसार , चीन के कई शहरों में हर गली और सड़क को सील कर दिया गया है । अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है । ऐसे हालात को देखते हुए अब कोरोना को लेकर बने एडवाइजरी ग्रुप ने बयान जारी किया है । उनका कहना है कि भारत में भी इस खतरा बढ़ सकता है , दहशत फैल सकती है , लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत ने हैं उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में वैक्सीनेशन और नेचुरल इंफेक्शन के चलते हाइब्रिड इम्यूनिटी है । हालांकि उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को एयरपोर्ट पर भी सर्विलांस को बढ़ाने की जरूरत है, खासतौर पर उन लोगों की पहचान जरूरी है जो विदेश से लौट रहे हैं और उनमें कोरोना जैसे लक्षण हैं ।  

कोविड वर्किंग ग्रुप चीफ ने रखी बात

चीन के हालात देखने के बाद भारत में भी पैदा हो रही दहशत को लेकर कोविड वर्किंग ग्रुप NTAGI के चीफ एनके अरोड़ा ने बयान जारी किया है । उन्होंने कहा कि भारत में पिछले सालों के दौरान हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम के चलते यहां कोरोना पूरी तरह से काबू में है । चीन के हालात को देखते हुए हमें अभी घबराने की जरूरत नहीं है । हालांकि चीन की स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है । कोरोना के कम मामलों की एक वजह ये भी है कि भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट फैल नहीं रहे हैं ।  

हम जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं

उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कोरोना मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हम इसे लेकर लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं । इससे कोरोना के नए वेरिएंट्स की पहचान वक्त पर हो सके । इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी सर्विलांस को बढ़ाने की जरूरत है, खासतौर पर उन लोगों की पहचान जरूरी है जो विदेश से लौट रहे हैं और उनमें कोरोना जैसे लक्षण हैं ।  


भारत में सभी वेरिएंट की पहचान हुई

एनटीएजीआई के चीफ अरोड़ा ने बताया कि दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट एक बार फिर तबाही मचा रहे हैं । दुनियाभर में करीब 75 सब वेरिएंट्स घूम रहे हैं । किस्मत से भारत में सभी वेरिएंट्स की पहचान हुई, लेकिन किसी ने भी कोरोना मामलों की रफ्तार नहीं बढ़ाई । उन्होंने कहा कि आगे भी हालात इसी तरह रहने की उम्मीद है, इसीलिए घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि हमें सावधानी बरतनी होगी । 

चीन कोरिया - अमेरिका में हालात बिगड़ रहे

असल में दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर इसलिए आशंका जताई जा रही है क्योंकि चीन ही नहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर कहर मचाना शुरू कर दिया है । जापान, अमेरिका और कोरिया जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । इसके चलते वहां कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं । इस बार भारत सरकार पूरे मामले को अभी से ही गंभीरता से ले रही है , वहीं हर तरह की जांच भी कर रही है । 

Todays Beets: