Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस को फिर झटका, पुडुचेरी में गिरी नारायण सामी सरकार , सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस को फिर झटका, पुडुचेरी में गिरी नारायण सामी सरकार , सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली । कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर आई है । असल में संगठन के भीतर गतिरोध से जूझ रही कांग्रेस ने सोमवार को अपनी पुडुचेरी सरकार को भी खो दिया । असल में कांग्रेसी नेताओं के इस्तीफा देने के बाद अल्पमत में आई राज्य की नारायण सामी सरकार सोमवार को गिर गई । सामी सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए । इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है । इस सबके चलते कांग्रेस को एक और झटका लगा है । अपने इस्तीफे के बाद नारायण सामी ने कहा कि मैंने , मेरी सरकार के मंत्रियों , कांग्रेस - डीएमके के सभी विधायकों के साथ ही हमें समर्थन दे रहे विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है । इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल तमिलिसाई साउंडाराजन से इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया है । 

बता दें कि गत दिनों कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी को छोड़कर और अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अलग हो गए थे । इसके चलते सीएम नारायण सामी की सरकार की सरकार अल्पमत में आ गई थी । 

असल में कांग्रेस को राज्य में सत्ता पर काबिज रहने के लिए 14 विधायकों की जरूरत थी । लेकिन कांग्रेस के पास इस समय अपने 9 , डीएमके के 2 विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन ही रह गया था । इसमें भी एक स्पीकर बन गए । हाल में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने पार्टी और पद से इस्तीफा दिया तो सरकार अलपमत में आ गई । सामी सदन में बहुमत साबित करने के लिए अंतिम समय तक दावा करते रहे कि उनके पास विधायकों की संख्या है , लेकिन परीक्षा के दिन वह फेल हो गए । 


बहरहाल , अब उन्होंने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है । इस सबके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है । भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा कि राहुल गांधी पुडुचेरी की यात्रा पर गए थे और अब वहां कांग्रेस सरकार गिर गई है। 

विदित हो कि 33 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में 30 सदस्य निर्वाचित और 3 सदस्य केंद्र सरकार की ओर से मनोनित होते हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं । अब इनमें से एक विधायक को गत वर्ष दल बदल कानून के तहत अयोग्य करार दे दिया गया था जबकि कांग्रेस के 5 विधायकों ने हाल में पार्टी और पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी । 

हालांकि डीएमके ने कांग्रेस का साथ दिया था , जिसके पास 3 विधायक थे , लेकिन उनमें से भी एक विधायक ने हाल मे इस्तीफा देकर कांग्रेस की समस्या को बढ़ा दिया था । 

Todays Beets: