Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का निधन , कोरोना से संक्रमित होने के बाद मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क

कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का निधन , कोरोना से संक्रमित होने के बाद मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का बुधवार तड़के निधन हो गया । पिछले दिनों वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे , जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था । उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने ट्वीट कर लिखा - मेरे पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है । इस खबर के बाद से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देश के कई बड़े राजनेताओं ने अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त किया है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी लोगों में शुमार रहे अहमद पटेल ने यूपीए की सरकार के दौरान काफी अहम फैसलों की रणनीति बनाई थी । 

बता दें कि एक माह पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था । लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं आ रहा था , बुधवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। अहमद पटेल को गुजरात के भरूच स्थित उनके पैतृक गांव पीरामन में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा । परिजनों का कहना है कि अहमद पटेल की यह इच्छा थी कि उन्हें उनके माता-पिता के साथ ही दफन किया जाए, जिसके बारे में उन्होंने अपने बेटे को कहा था । 


इस घटना की जानकारी अहमद पटेल के बेटे फैजल ने ट्वीट करके जानकारी दी । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं । 25 तारीख को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया । फैसल पटेल ने कहा कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए । फैजल पटेल ने कहा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। 

बता दें कि 71 वर्षीय अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं । वर्ष 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे । लेकिन वह  हमेशा से कांग्रेस के लिए पर्दे के पीछे से राजनीति करते रहे। 

Todays Beets: