Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टिकट पाने के लिए कांग्रेसी नेत्री ने खुद पर चलवाई गोली , UP Police ने नेत्री समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टिकट पाने के लिए कांग्रेसी नेत्री ने खुद पर चलवाई गोली , UP Police ने नेत्री समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी । कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है , जिसमें 50 महिलाएं हैं । हालांकि इस खबर से इतर एक खबर और आज यूपी से सियासी गलियारे में खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं । यूपी पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि चुनावों में अपना टिकट पक्का करने के लिए कांग्रेस की एक नेत्री ने खुद पर गोली चलवाई । इसके बाद पुलिस को फोन करके हमले की रिपोर्ट दर्ज करवाई , लेकिन जांच के बाद पुलिस ने मामला फर्जी पाया । महिला नेत्री ने टिकट पाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी । इस मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेत्री समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । 

मिली जानकारी के अनुसार , 3 जनवरी 2022 को कांग्रेस नेत्री रीता यादव (Rita Yadav) ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ हमलावरों ने उसपर जानलेवा हमला किया है । इस वारदात में उनके पांव में गोली लगी है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल रीता यादव को सुल्तानपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया । 

इसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ । जांच में सामने आया कि कांग्रेस नेत्री रीता यादव (Rita Yadav) ने विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी बनने और राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए एक साजिश रची थी । पुलिस ने बताया कि इसके तहत रीता यादव ने धर्मेंद्र यादव और मोहम्मद मुस्तकीम नाम के दो युवकों के साथ मिलकर पूरी घटना की प्लानिंग की । इसके बाद रीता यादव ने अपने पैर पर गोली चलवा दी । इस खुलासे के बाद पुलिस ने रीता यादव, धर्मेंद्र यादव और मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है । 


आपको बता दें कि यह वहीं रीता यादव है, जिन्होंने 16 नवंबर को सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naredra Modi) को काला झंडा दिखाया था, जिसके बाद गिरफ्तार की गई थीं । 

बहरहाल , यूपी की 403 विधान सभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 चरणों में मतगणना होना है । इसके बाद 10 मार्च को यूपी समेत सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे ।  

Todays Beets: