Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनिया गांधी बोलीं - मैं ही हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष , ''जी -23'' वाले मीडिया के जरिए न करें मुझसे बात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोनिया गांधी बोलीं - मैं ही हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष ,

नई दिल्ली । कांग्रेस में अंदरूनी चुनाव और पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर लंबे समय से चला रहा गतिरोध शनिवार को और बढ़ गया । असल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जी 23 से संबंधित नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं ही कांग्रेस की फुट टाइम अध्यक्ष हूं । सोनिया गांधी ने कहा कि मैंने हमेशा स्पष्टता की सराहना की है । मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है । आइए हम सभी एक स्वतंत्र और ईमानदार चर्चा करें, लेकिन इस कमरे की चारदीवारी के बाहर क्या बात होनी चाहिए, ये सीडब्ल्यूसी का सामूहिक निर्णय है ।

बता दें कि सोनिया गांधी को जी 23 के नेताओं द्वारा नेतृत्व परिवर्तन और पार्टी के अँदरूनी चुनाव को लेकर लिखे गए पत्र के बाद से पार्टी के कई दिग्गज नेता इन दिनों गांधी परिवार को लेकर हमला बोल रहे हैं । हालांकि पिछले दिनों एक बार फिर से कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने पत्र लिखकर सोनिया गांधी को नेतृत्व परिवर्तन और अंदरूनी चुनाव की याद दिलाई थी। 


इस सबके बाद शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई , जिसमें सोनिया गांधी इन जी 23 से जुड़े अपने बागी '' नेताओं को नसीहत देती दिखीं। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर आज (शनिवार को) कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी ने बिना नाम लिए G-23 के नेताओं पर निशाना साधा । उन्होंने आगे कहा कि मैं ही कांग्रेस की पूर्णकालिक और कार्यशील अध्यक्ष हूं ।  संगठन चुनाव का खाका केसी वेणुगोपाल सबके समक्ष रखेंगे ।

विदित हो कि लंबे समय से पार्टी के भीतर जारी गतिरोध खत्म नहीं होने और लगातार कई राज्यों में असंतुष्ट खेमा बढ़ने के बीच CWC की मीटिंग बुलाई गई थी । आज हो रही इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष और संगठन का चुनाव कराने, किसान आंदोलन, अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियां और महंगाई पर चर्चा हो रही है । 

 

Todays Beets: